बहरोड़ (अलवर). जिले के औधोगिक क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल में दो दिवसीय अंतरविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड से समान्नित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीराम सिंह शेखावत रहे. जिन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. इस प्रतियोगिता में अंडर 12 और अंडर 19 छात्र छात्राएं भाग ले रही हैं.
उपप्राचार्य राकेश यादव और आयोजन सचिव सुरेंद्र सैनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बहरोड़ तहसील की करीब बीस सरकारी और निजी स्कूलों की टीमें भाग ले रही है. जिसमें 100 , 200 , 400 , 800 और 3000 मीटर की दौड़ , शॉट पुट , डिसकस थ्रो , लॉन्ग जम्प और 4 × 100 मीटर रिले दौड़ आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें : कार्तिक में कैसा ये मौसम : जैसलमेर में गिरे चने के आकार के ओले और बाड़मेर-बीकानेर में बूंदाबांदी
इस दौरान शेखवात ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 12 साल से लेकर 19 साल के बच्चे भाग ले रहे है, जो आगे चलकर लेकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे. बहरोड़ क्षेत्र के बच्चे ग्रामीण क्षेत्र से आते है, जो टैलेंटेट होते है, इस प्रतियोगिता के माध्यम स्पोर्ट्स में अपने हुनर दिखाएंगे.