अलवर. खेड़ली में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने बिजली विभाग के दो तकनीकी सहायकों को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस मामले में अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध मिल रही है (Technical assistant arrested in Kherli).
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर के एसपी विजय सिंह के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने खेड़ली कस्बे के विद्युत निगम कार्यालय में तैनात दो तकनीकी सहायकों को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. एसीबी की टीम दोनों कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. इनके खिलाफ पहले भी कई शिकायतें मिल चुकी हैं. एसीबी की टीम ने मामले की शिकायत मिलने के बाद सत्यापन कराया. सत्यापन के दौरान मामला सही पाया गया.
एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को किया. एसीबी की टीम अभी मामले की जांच पड़ताल कर रही है. दोनों कर्मचारियों के फोन की कॉल डिटेल भी चेक की जा रही है. एसीबी की टीम ने दोनों तकनीकी सहायकों से पूछताछ शुरू कर दी है.