अलवर. जिले के प्रताप बांध स्थित श्मशान घाट पर तंत्र विद्या का मामला सामने आया है. दो दिन पहले एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया था. परिजन शनिवार को तीए की प्रक्रिया करने के लिए श्मशान घाट पर पहुंचे, तो चिता के पास तंत्र विद्या का सामान मिला व अस्थियां गायब मिली. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. हालांकि अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.
दरसअल, प्रताप बांध स्थित श्मशान घाट पर आए दिन चिता के साथ छेड़छाड़ करने के मामले सामने आते हैं. ऐसे में लोगों ने विरोध करते हुए हंगामा किया व कैमरे लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि गार्ड की भी कोई व्यवस्था नहीं है. अलवर के प्रताप बांध स्थित श्मशान घाट में दो दिन पहले हुए अंतिम संस्कार के बाद पार्थिव शरीर की अस्थियों पर तंत्र-मंत्र का सामान मिला. परिवार के लोग जब पार्थिव देह की अस्थियां लेने पहुंचे, तब मामला सामने आया. यहां तंत्र विद्या का सामान मिलने के साथ ही हड़कंप मच गया.
पढ़ें: इस गांव में संचालित होता है तंत्र विद्या का गैंग, दो आरोपी गिरफ्तार...सामने आई हैरान करने वाली कहानी
सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों ने बताया कि दो दिन पूर्व घनश्याम का दाह संस्कार किया गया था. शनिवार को जब पार्थिव देह की अस्थियां लेने आए, तो वहां तंत्र विद्या का समान कलाकंद, सिंदूर, नींबू, चूड़ियां अगरबत्ती आदि मिला. साथ ही अस्थियां भी कम मिली. परिजन लाइट, गार्ड व कैमरे नहीं होने और अंतिम संस्कार के बाद कोई रख रखाव नहीं होने से नाराज नजर आए. उन्होंने बताया कि आए दिन इस तरह की घटना होती है.
पढ़ें: तंत्र विद्या के चक्कर में मां ने अपने बच्चे की दी बलि, पूरी करना चाहती थी मनोकामना
कोतवाली थाना पुलिस ने इस संबंध में वहां मौजूद आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. प्रताप बांध स्थित श्मशान घाट पर यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई तंत्र विद्या के मामले सामने आ चुके हैं, तो पुलिस ने पहले भी कई लोगों को गिरफ्तार किया है. वहां तैनात नगर परिषद के कर्मचारियों ने बताया कि हाल ही में हुई यह तीसरी घटना है. इससे पहले भी दो बार मामले आ चुके हैं. श्मशान घाट पर चौकीदार की ड्यूटी रहती है. लेकिन चौकीदार शाम 6 बजे तक रहता है.