अलवर. प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ हिंसा और छेड़छाड़ के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अलवर के बड़ोदा मेव थाना इलाके में एक लड़की से उसी के रिश्तेदार द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी पक्ष लगातार उन पर राजीनामे के लिए दवाब बना रहा है. गुरुवार को पीड़ित लड़की और उसके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई.
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित लड़की ने बताया कि 1 सितंबर को वह रूडी पर गोबर डालने जा रही थी. तभी रास्ते में उनसे रिश्तेदार ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ छेड़खानी करने की कोशिश की. लेकिन उसने आरोपी के सिर में परात मारी और किसी तरह से भाग कर घर पहुंची. जिसके बाद उसने सारी घटना अपनी मां को बताई. उसके बाद गांव में पंचायत हुई और बकौल पीड़ित परिवार उन पर दवाब बनाया गया और राजीनामा करवा दिया.
परिवार ने बताया कि 8 सितंबर को आरोपी पक्ष ने लाठी, फर्सों से उन पर हमला कर दिया. हमले में परिवार के कई लोग घायल हो गए. जब परिवार ने इसकी शिकायत लोकल पुलिस थाने में दी तो पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. परिवार को कहना है कि हर बार उनको बहला-फुसलाकर वापस भेज देते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करते.
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि एक बार तो उन्हें ही पुलिस ने कारागृह में बंद कर दिया. गुरुवार को पीड़ित लड़की और परिवार वाले अलवर पहुंचे और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है.