अलवर. चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही अलवर का चुनावी गणित भी तेजी से बदल रहा है. शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी अलवर आए. उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए सेना द्वारा की गई कार्रवाई को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया. उन्होंने कहा मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है.
वहीं अलवर में स्टार प्रचारकों का आना शुरू हो चुका है. 28 अप्रैल को बसपा सुप्रीमो मायावती अलवर आएंगी व 30 अप्रैल को अमित शाह अलवर के बीबीरानी में एक सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा, कांग्रेस व बसपा के प्रत्याशियों की तरफ से लगातार अलवर में चुनाव प्रचार किया जा रहा है.
कांग्रेस व भाजपा में सीधी टक्कर मानी जा रही है. दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी व नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाकर खुद को बेहतर साबित करने में लगे हुए हैं. ऐसे में अलवर की राजनीति में नया मोड़ देखने को मिल रहे हैं. भाजपा मोदी व देश के नाम पर वोट मांग रही है. तो वहीं कांग्रेस के जितेंद्र सिंह विकास के नाम पर जनता से वोट देने की अपील कर रहे हैं. ऐसे में अलवर की जनता किसे चुनती है यह देखना होगा.