अलवर. बीते दिनों सूरत के कोचिंग सेंटर में लगी आग की घटना के बाद अलवर में रविवार को अचानक क्रॉस प्वॉइंट मॉल में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पूरे अलवर में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस प्रशासन सहित सभी सरकारी विभागों के आला अधिकारी मॉल की तरफ दौड़ने लगे. कुछ देर में बचाव कार्य शुरू हुआ. लेकिन थोड़ी ही देर में खबर आई कि ये एक मॉक ड्रिल है. प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के इंतजाम चैक करने के लिए मॉक ड्रिल कराई गई थी.
सूरत के कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना के दौरान कई छात्रों की आग में झुलसने और आग के दौरान बिल्डिंग से गिरने पर मौत हो गई तो बड़ी संख्या में बच्चे झुलस गए थे. इस घटना के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. तो वही अलवर में भी जिला प्रशासन की तरफ से अलवर के जेल का चौराहा स्थित क्रॉस प्वॉइंट मॉल में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.
शुरुआत के कुछ घंटों तक अलवर में आग लगने की सूचना सभी सरकारी विभागों को दी गई. इस दौरान फायर विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन सहित घटना के दौरान घटनास्थल पर पहुंचने वाली सभी सरकारी विभागों का रियल टाइम नोट किया गया और आग लगने की घटना के दौरान बरते जाने वाले इंतजाम चेक किए गए.
इस मौके पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी सरकारी विभागों के अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे. इस दौरान मिली कमियों को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए. तो वहीं जिला प्रशासन की तरफ से कहा गया कि वे किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.