किशनगढ़बास (अलवर). अभिभाषक संघ किशनगढ़बास ने एक बैठक का आयोजन कर एसडीएम कार्यालय के सभी कार्यों का बहिष्कार किया है. संघ ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार हेमेन्द्र गोयल को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही बताया की उपखंड अधिकारी और उनके अधीन कर्मचारी सुधा के गलत और पक्षपात रवैये का हम विरोध कर रहे है. जब तक इस मामले में सार्थक रूप से बातचीत नहीं होगी हम कार्य का बहिस्कार करेंगे.
बैठक में अभिभाषक संघ सदस्य निर्मल कुमार ने बताया की उपखंड अधिकारी और उनके अधीन कर्मचारी सुधा द्वारा अभद्र व्यवहार कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया और न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग किया गया. उपखंड अधिकारी के आदेश अनुसार पीडि़त निर्मल कुमार एडवोकेट की ओर से जमानत मुचलके प्रस्तुत करने पर उन्हें तस्दीक ना कर अपने पद का गलत इस्तेमाल किया गया है.
पढ़ेंः अलवर में ठगी का नया तरीका आया सामने, फेसबुक हैक करके रिश्तेदारों से मांगे पैसे
संघ ने उपखंड अधिकारी और उनके अधीन कर्मचारी सुधा के इस दुर्व्यवहार और न्यायिक प्रक्रिया के दुरुपयोग करने की कड़े शब्दों में निंदा की है. जिसको लेकर संघ ने उपखंड न्यायालय का बहिष्कार कर वड़े आधिकारियों के नाम नाम ज्ञापन सौंपा गया है. साथ ही बताया कि जब तक इस मामले में सार्थक रूप से बातचीत नहीं होगी हम कार्य का बहिस्कार करेंगे.
ज्ञापन देने वालों में अभिभाषक संघ अध्यक्ष रामजस यादव, अधिवक्ता भुवनेश तिवाडी, भानु प्रकाश अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह नरूका, खेमचंद धामानी, धर्मपाल यादव, बाल किशन, सुधीर गुप्ता, राजेश कांवटा, विजय चौधरी, रविन्द्र तक्षक, अमर सिंह सैनी आदि मौजूद रहे.