किशनगढ़बास (अलवर). सरकार द्वारा लॉकडाउन के आदेश देने के बावजूद किशनगढ़बास कस्बे सहित क्षेत्र में आदेश की पालना नहीं होने के कारण कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका बनी हुई है.
लॉकडाउन के आदेश की पालना नहीं होने का मुख्य कारण उपखंड अधिकारी का संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं होना है. जिस कारण कस्बे में आवश्यक वस्तुओं के अलावा अन्य दुकानों के खुलने और दुकानों पर भीड़भाड़ का माहौल बना रहता है.
कस्बे में आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर तमाकू-गुटखा जैसी दुकानों का उपखंड कार्यालय और पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर खुले होने से सवालिया निशान खड़े होते है. जिसको लेकर प्रसाशन और पुलिस प्रसाशन ने 6 दिन से कोई कार्रवाई नहीं की है.
पढ़ेंः Corona से जंग के बीच किसानों को राहत, अब आगामी 30 जून तक जमा कराए जा सकते हैं सहकारी फसली ऋण
सरकार के 24 घंटे मुख्यालय पर रहने के आदेश के बावजूद भी उपखंड अधिकारी उपखंड कार्यालय पर सीटिंग ना के बराबर होने के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय और परेशानी का सबब बना हुआ है.