ETV Bharat / state

अलवर: 2 साल से हत्या के आरोप में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

बहरोड़ के नीमराना के जापानी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अनंतराज सोसायटी में हत्या के मामले में 2 साल से फरार चल रहे आरोपी को नीमराना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Behror news, arrested in Behror, Behror police
हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 29, 2020, 8:41 AM IST

बहरोड़ (अलवर). नीमराना के जापानी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अनंतराज सोसायटी में हत्या के मामले में 2 साल से फरार चल रहे आरोपी दीपक शर्मा को नीमराना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया की 1 फरवरी 2018 को बहरोड़ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मजरूब मोन्टी उर्फ चन्द्रशेखर पुत्र श्री विरेन्द्र निवासी रामपुरा पुलिस थाना नारनौल सदर जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

इस रिपोर्ट में उन्होंने कहा था कि वे शमी सरदार निवासी नारनौल और दीपक बिघोपुर दीपक कुम्हार निवासी बिघोपुर तहसील नारनौल सभी एक साथ बैठकर अनंतराज में शराब पी रहे थे. इस दौरान दोनों दीपक यादव मोहित, यादव बलावा और शमी सरदार गोली मारकर फरार हो गए, जिसमें दीपक कुम्हार के 2 गोली लगी और मेरे सर मे भी गोली लगी अभी और कुछ याद नहीं है.

यह भी पढ़ें- सतर्कता और सजगता के तालमेल से पिड़ावा में कोरोना चित...लोगों के खिले चेहरे

ये सारी घटना चिकु गैग के बदमाशो का होना बताया गया है. इस प्रकरण में धारा 302, 34 भादसा व 3/25 आमर्स एक्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई है. जिस पर कार्रवाई करते हुए बदमाश दीपक शर्मा उर्फ शाका पुत्र अभिमन्यु निवाशी बिघोपुर नारनोल को उसके गांव से ही गिरफ्तार किया है. इन्हें अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बहरोड़ (अलवर). नीमराना के जापानी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अनंतराज सोसायटी में हत्या के मामले में 2 साल से फरार चल रहे आरोपी दीपक शर्मा को नीमराना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया की 1 फरवरी 2018 को बहरोड़ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मजरूब मोन्टी उर्फ चन्द्रशेखर पुत्र श्री विरेन्द्र निवासी रामपुरा पुलिस थाना नारनौल सदर जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

इस रिपोर्ट में उन्होंने कहा था कि वे शमी सरदार निवासी नारनौल और दीपक बिघोपुर दीपक कुम्हार निवासी बिघोपुर तहसील नारनौल सभी एक साथ बैठकर अनंतराज में शराब पी रहे थे. इस दौरान दोनों दीपक यादव मोहित, यादव बलावा और शमी सरदार गोली मारकर फरार हो गए, जिसमें दीपक कुम्हार के 2 गोली लगी और मेरे सर मे भी गोली लगी अभी और कुछ याद नहीं है.

यह भी पढ़ें- सतर्कता और सजगता के तालमेल से पिड़ावा में कोरोना चित...लोगों के खिले चेहरे

ये सारी घटना चिकु गैग के बदमाशो का होना बताया गया है. इस प्रकरण में धारा 302, 34 भादसा व 3/25 आमर्स एक्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई है. जिस पर कार्रवाई करते हुए बदमाश दीपक शर्मा उर्फ शाका पुत्र अभिमन्यु निवाशी बिघोपुर नारनोल को उसके गांव से ही गिरफ्तार किया है. इन्हें अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.