ETV Bharat / state

तिजारा पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता, दो करोड़ के तांबे की लूट का आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 30, 2020, 8:17 PM IST

भिवाड़ी में तिजारा थाना पुलिस ने पिछले दिनों एक निजी अस्पताल के कंपाउंडर के घर हुई लूट मामले में दबिश देते बड़ी सफलता हासिल की है.

तिजारा थाना पुलिस,  alwar news,  etvbharat news,  rajasthan news,  rajastha crime news,  अलवर में तांबे की लूट,  भिवाड़ी में तांबे चोर,  अलवर की खबर
लूट का आरोपी गिरफ्तार

भिवाड़ी (अलवर). जयपुर ग्रामीण इलाके के चंदवाजी थाना क्षेत्र के एक मामले में 2 करोड़ की तांबा ट्रक लूट का 7 माह से फरार मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया. तिजारा थाना पुलिस ने दबिश देने गए पुलिस बल पर ट्रक चढ़ाने व कार्रवाई बाधित करने का प्रयास किया. तिजारा पुलिस ने राज कार्य बाधा डालने के प्रकरण का मामला दर्ज कर लिया.

तिजारा पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता

आपको बता दें की तिजारा कस्बे में 17 अगस्त को राजू खान कंपाउंडर के घर में हुई लूट के प्रकरण में डीएसपी कुशाल के निर्देशन में थाना अधिकारी जितेंद्र नावरिया ने टीम गठित करके अपराधियों व वांछित अपराधियों से अनुसंधान किया जा रहा था. मुखबीर सूचना पर बैंगनहेड़ी गांव में पुलिस टीम ने 25 अगस्त को आरोपी इकबाल खान पुत्र मोहम्मद इलियास जाति मेव मकान पर दबिश दी गई.

पढ़ें- कोटा: पेट्रोल पंप पर लूट की साजिश रचते लहसुन चोर गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार

आरोपी को पकड़ने के दौरान तिजारा पुलिस पर बल पर हमला कर दिया था और मौके से फरार हो गया था. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी इकबाल खान को दबोच लिया. इस दौरान तथ्य सामने आया आरोपी इकबाल खान ने थाना चंदवाजी जिला जयपुर ग्रामीण में दो करोड़ की तांबा ट्रक लूट में 7 माह से फरार आरोपी है. तिजारा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अभी कंपाउंडर के घर लूट मामले में अभी आरोपियों की तलाश जारी है.

भिवाड़ी (अलवर). जयपुर ग्रामीण इलाके के चंदवाजी थाना क्षेत्र के एक मामले में 2 करोड़ की तांबा ट्रक लूट का 7 माह से फरार मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया. तिजारा थाना पुलिस ने दबिश देने गए पुलिस बल पर ट्रक चढ़ाने व कार्रवाई बाधित करने का प्रयास किया. तिजारा पुलिस ने राज कार्य बाधा डालने के प्रकरण का मामला दर्ज कर लिया.

तिजारा पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता

आपको बता दें की तिजारा कस्बे में 17 अगस्त को राजू खान कंपाउंडर के घर में हुई लूट के प्रकरण में डीएसपी कुशाल के निर्देशन में थाना अधिकारी जितेंद्र नावरिया ने टीम गठित करके अपराधियों व वांछित अपराधियों से अनुसंधान किया जा रहा था. मुखबीर सूचना पर बैंगनहेड़ी गांव में पुलिस टीम ने 25 अगस्त को आरोपी इकबाल खान पुत्र मोहम्मद इलियास जाति मेव मकान पर दबिश दी गई.

पढ़ें- कोटा: पेट्रोल पंप पर लूट की साजिश रचते लहसुन चोर गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार

आरोपी को पकड़ने के दौरान तिजारा पुलिस पर बल पर हमला कर दिया था और मौके से फरार हो गया था. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी इकबाल खान को दबोच लिया. इस दौरान तथ्य सामने आया आरोपी इकबाल खान ने थाना चंदवाजी जिला जयपुर ग्रामीण में दो करोड़ की तांबा ट्रक लूट में 7 माह से फरार आरोपी है. तिजारा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अभी कंपाउंडर के घर लूट मामले में अभी आरोपियों की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.