भिवाड़ी (अलवर). तिजारा में पुलिस ने फौज में नौकरी लगाने का झांसा देकर पैसे हड़पने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी जितेंद्र नावरिया ने बताया, कि 13 दिसंबर को परिवादी शेमबर निवासी तिजारा ने थाने में एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें उसने बताया था, कि 20 नवंबर 2019 को आर्मी में नौकरी लगाने की बात कहकर आरोपी ने 3 लाख रुपये में सौदा तय कर लिया था और पेशगी के तौर पर 31 हजार रुपये भी ले लिए थे. कुछ समय बाद मालूम हुआ, कि आरोपी फर्जी तरीके से फौज में भर्ती कराने के नाम पर पैसे हड़पने का गोरखधंधा करता है.
थानाधिकारी ने तिजारा थाना इलाके में नकली आर्मी अधिकारी बनकर फौज में नौकरी लगाने का झांसा देकर पैसे हड़पने वाले आरोपी की तलाश शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने अजय पुत्र राजेंद्र पटोदी, जिला गुड़गांव को गिरफ्तार किया है. जो आम लोगों में अपने आप को आर्मी से रिटायर कर्नल और डॉक्टर बता कर जरूरतमंद लोगों को फौज में नौकरी लगाने का झांसा देता था और उनसे पैसे ऐंठ लेता था.
पढ़ें- अलवरः मां के साथ मिलकर बेटे ने कर दी थी पिता की हत्या, कोर्ट ने भेजा जेल
आरोपी इतना शातिर है, कि वो जल्द ही लोगों को प्रभावित कर फंसा लेता था. आरोपी वर्तमान में गेलपुर गांव में खुद को डॉक्टर बताकर नौकरी करना बता रहा था, लेकिन वहां डिग्री मांगे जाने पर नौकरी छोड़कर चला गया. जरूरतमंद युवाओं की खोज में स्पेशल वेकेंसी निकलवाकर फौज में भर्ती कराने का झांसा देकर पैसे हड़पता है. दूसरी वारदातों में भी आरोपी से पूछताछ जारी है.