ETV Bharat / state

अलवर: बहरोड़ थाना पुलिस ने फायरिंग के आरोपी को किया गिरफ्तार...एक नाबालिग भी निरुद्ध - rajasthan latest news

बहरोड़ थाना क्षेत्र के कांकरा मोहम्मदपुर गांव में कुख्यात बदमाश जसराम गुर्जर व लादेन गैंग में गैंगवार के चलते एक युवक पर रंजिश के तहत फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. साथ ही दूसरे नाबालिग को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह में भेज दिया है.

Alwar news, Behror firing, Behror firing case, Two accused, crime news, बहरोड़ फायरिंग, अलवर न्यूज, बहरोड़ न्यूज, फायरिंग
बहरोड़ फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 10:26 PM IST

बहरोड़(अलवर). बहरोड़ थाना क्षेत्र के कांकरा मोहम्मदपुर गांव में कुख्यात बदमाश जसराम गुर्जर व लादेन गैंग में गैंगवार के चलते एक युवक ने रंजिश के तहत फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. साथ ही दूसरे नाबालिक को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह में भेज दिया है.

बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि 14 जून की रात को बहरोड़ के कांकरा मोहम्मदपुर गांव में फायरिंग की सूचना मिली थी. जिसपर मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली गई. जानकारी में सामने आया कि बदमाश रहे जसराम गुर्जर व बदमाश विक्रम लादेन गैंग में आपसी रंजिश चल रही है. जिस पर जसराम गैंग की और से लादेन गैंग के बदमाश पर फायरिंग कर दी गई है.

बहरोड़ फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार

मौके पर ग्रामीणों की सूचना पर अटल सेवा केंद्र के पास एक बाइक लावारिस पाई गई. जसराम गैंग के बदमाश सत्तन गुर्जर सहित अन्य बदमाशों के खिलाफ पीड़ित पक्ष अशोक कुमार के द्वारा नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई. जिसमें रविवार को पुलिस ने एक बदमाश पवन गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही नाबालिग को दस्तयाब कर बाल सुधार गृह भेज दिया है. अभी हथियार बरामद करने बाकी है. जल्द ही अन्य बचे बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

पढ़ें: अलवर में बहरोड़ फायरिंग केस के 2 आरोपी गिरफ्तार

इससे पहले भी लादेन और जसराम गैंग की आपसी रंजिश और शराब के अवैध कारोबार को लेकर उनके बीच फायरिंग और मारपीट की घटना हुई थी. पहले शराब का कारोबार जसराम गैंग करती थी. इस बार शराब के कारोबार में लादेन गैंग शामिल हो गई थी. ऐसे में दोनों गुटों में शराब के अवैध कारोबार और पुरानी रंजिश के चलते सोतानाला औद्योगिक क्षेत्र में फायरिंग और मारपीट की घटना हुई थी जिसमें पुलिस ने जेनपुरबास निवासी रजत सिंह उर्फ रामफल पुत्र राम सिंह और राकेश पुत्र जगमाल को औद्योगिक क्षेत्र में मारपीट और फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया था. तीन साल पहले भी बहरोड़ के जेनपुरबास के बदमाश जसराम गुर्जर की लादेन गैंग ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

बहरोड़(अलवर). बहरोड़ थाना क्षेत्र के कांकरा मोहम्मदपुर गांव में कुख्यात बदमाश जसराम गुर्जर व लादेन गैंग में गैंगवार के चलते एक युवक ने रंजिश के तहत फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. साथ ही दूसरे नाबालिक को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह में भेज दिया है.

बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि 14 जून की रात को बहरोड़ के कांकरा मोहम्मदपुर गांव में फायरिंग की सूचना मिली थी. जिसपर मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली गई. जानकारी में सामने आया कि बदमाश रहे जसराम गुर्जर व बदमाश विक्रम लादेन गैंग में आपसी रंजिश चल रही है. जिस पर जसराम गैंग की और से लादेन गैंग के बदमाश पर फायरिंग कर दी गई है.

बहरोड़ फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार

मौके पर ग्रामीणों की सूचना पर अटल सेवा केंद्र के पास एक बाइक लावारिस पाई गई. जसराम गैंग के बदमाश सत्तन गुर्जर सहित अन्य बदमाशों के खिलाफ पीड़ित पक्ष अशोक कुमार के द्वारा नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई. जिसमें रविवार को पुलिस ने एक बदमाश पवन गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही नाबालिग को दस्तयाब कर बाल सुधार गृह भेज दिया है. अभी हथियार बरामद करने बाकी है. जल्द ही अन्य बचे बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

पढ़ें: अलवर में बहरोड़ फायरिंग केस के 2 आरोपी गिरफ्तार

इससे पहले भी लादेन और जसराम गैंग की आपसी रंजिश और शराब के अवैध कारोबार को लेकर उनके बीच फायरिंग और मारपीट की घटना हुई थी. पहले शराब का कारोबार जसराम गैंग करती थी. इस बार शराब के कारोबार में लादेन गैंग शामिल हो गई थी. ऐसे में दोनों गुटों में शराब के अवैध कारोबार और पुरानी रंजिश के चलते सोतानाला औद्योगिक क्षेत्र में फायरिंग और मारपीट की घटना हुई थी जिसमें पुलिस ने जेनपुरबास निवासी रजत सिंह उर्फ रामफल पुत्र राम सिंह और राकेश पुत्र जगमाल को औद्योगिक क्षेत्र में मारपीट और फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया था. तीन साल पहले भी बहरोड़ के जेनपुरबास के बदमाश जसराम गुर्जर की लादेन गैंग ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.