बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड में ऐके 47 से फायरिंग करने के मुख्य आरोपी और 50 हजार के इनामी दिनेश कुमार सहित 3 आरोपियों को शुक्रवार को एसओजी ने बहरोड़ कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपियों को 10 दिन की न्यायिक अभिरक्षा के साथ पुलिस रिमांड पर एसओजी को सौंपा है.
इस दौरान बहरोड़ कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के साथ आरोपियों को पेश किया गया. एसओजी ने गुरुवार को फायरिंग के मुख्य आरोपी और 50 हजार के इनामी दिनेश कुमार, नरेंद्र सिंह और श्यामसुंदर को गिरफ्तार किया था.
जिन्हें एसओजी ने शुक्रवार को बहरोड़ कोर्ट में न्यायाधीश आशुतोष कुमावत की अदालत में पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपियों को 10 दिन के जेसी और पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है. वहीं दो अन्य आरोपी विक्रम और जितेंद्र को भी शुक्रवार को गिरफ्तार किया था जिन्हें कोर्ट ने 16 सितंबर तक एसओजी के रिमांड पर सौंपा है.