किशनगढ़बास (अलवर). जिले के किशनगढ़बास कस्बे के तिजारा रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक एटीएम से रुपए निकाल रहे छात्र के साथ केबिन में 2 बदमाशों ने एटीएम पिन नंबर देखने के बाद कार्ड बदल दिया. छात्र द्वारा विरोध करने और चिल्लाने पर बदमाश तुरंत केबिन से निकलकर भाग गए.
जानकारी के मुताबिक ATM के बाहर खड़े 2 अन्य बदमाशों में से एक कार में सवार था, जो कार लेकर निकल गया. छात्र द्वारा सड़क पर खड़े होकर चिल्लाने पर मौजूद ग्रामीणों ने कार का पीछा भी किया. कस्बे के जैन मंदिर के बाद सड़क पर जाम लगने पर बदमाश अपनी कार छोड़कर मौके से फरार हो गया.
यह भी पढे़ं: 'ऐशगाह' बनी सेवर जेल: कैदियों के पास मोबाइल से लेकर नशीले पदार्थ...एसपी ने डीजी जेल को लिखा पत्र
छात्र देवेंद्र ने बताया कि वह घर खर्च के लिए 25 हजार रुपए निकालने के लिए पीएनबी एटीएम आया. जहां केबिन में 2 लोग जबरदस्ती अंदर आ गए और उन्होंने उसके एटीएम का पिन नंबर देख लिया. इसके बाद मेरा एटीएम कार्ड बदल दिया. जब उसने मदद के लिए आवाज लगाई तो बदमाश गाड़ी से लेकर भाग गए.