अलवर. शहर में कंपनी बाग रोड की श्रीराम मार्केट में लगे केनरा बैंक के ATM को बदमाशों ने तोड़ने का प्रयास किया. इसी दौरान पास के एसबीआई बैंक के ATM पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने शोर मचा दिया. इस पर पुलिस ने लोगों की मदद से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.
कंपनी बाग रोड स्थित श्रीराम मार्केट में लगे केनरा बैंक के एटीएम को बदमाशों ने पेचकस से तोड़ने का प्रयास किया. बदमाश एटीएम का लॉक तोड़ने में सफल रहा, लेकिन इसी दौरान पास के एक दूसरे ATM में तैनात गार्ड दिनेश गुर्जर ने अचानक शोर मचा दिया, जिससे वहां आसपास के लोग एकत्र हो गए और बदमाश को पकड़ लिया. रात में गश्त मौके पर पहुंची पुलिस को इस बारे में जानकारी दी और एटीएम तोड़ने वाले एक बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया.
थानाधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि, ATM तोड़ने वाले बदमाश का नाम विक्रम है, जो सेठ का टीला मन्नी का बड़ का रहने वाला है. वो रात को केनरा बैंक के एटीएम में आया. इस दौरान उसके हाथ में सब्बल, पेशकश और चाकू था. विक्रम ने एटीएम के बॉक्स को उखाड़ दिया और एटीएम के कैश बॉक्स को तोड़ने का प्रयास करने लगा. उसी वक्त आवाज सुनकर पास ही एसबीआई के एटीएम पर तैनात गार्ड वहां पहुंचा गया.
उसने बदमाश से एटीएम को खोलने के बारे में पूछा, तो बदमाश ने उससे कहा कि, वो एटीएम ठीक करने आया है. गार्ड को मामला गड़बड़ लगा. इस पर उसने शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा कर लिया. वंडर मॉल के गार्ड मौके पर एकत्र हो गए. उन्होंने बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
बता दें कि, कुछ दिन पहले इसी एटीएम से बैटरी चोरी का मामला भी सामने आया था. अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि उस चोरी के तार भी इसी बदमाश के साथ जुडे हुए हैं. ऐसे में पुलिस चोर से पुछताछ कर दोनो मामलों की जांच में जुटी है.