कपासन (चित्तौड़गढ़). दाधीच समाज द्वारा महर्षि दधीचि जयंती नगर में शोभायात्रा निकाल कर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. समारोह में समाज की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया. सचिव कमल दाधीच के नेतृत्व में दाधीच पंचायत भवन में आयोजित जयंती समारोह की अध्यक्षता पुरुषोत्तम लाल शर्मा ने की.
बता दें कि सुबह हवन यज्ञ के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम में दोपहर को महासमिति की बैठक हुई. जिसमें विगत दिनों में आयोजित दौड़, क्रिकेट, मेहंदी, रंगोली, लुडो,वन मिनिट शो,चेयर रेस, सांस्कृतिक कार्यक्रम,शिक्षा क्षैत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.
पढ़ें- जयपुरः हाउसिंग बोर्ड के 9605 आवासों का 30 सितंबर से शुरू होगा ई ऑक्शन
इस अवसर पर चन्द्र शेखर तुलछिया, रामनारायण शर्मा, सुरेश चन्द्र तिवारी ने सम्बोधित किया. समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया. सायंकाल नगर के मुख्य मार्ग से शोभायात्रा निकाली गई. इस कार्यक्रम में संरक्षक आशिष त्रिपाठी,आशिष जोशी, योगेश त्रिपाठी, कुलदीप त्रिपाठी, अरुण तुलछिया सहित समाज के महिला पुरूष सदस्य उपस्थित थे.