बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर इलाके के बासदयाल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती की मौत हो गई. दरअसल 20 वर्षीय युवती तेज बारिश से भैंस को बचाने के लिए बाहर गई, तभी आकाशीय बिजली गिरने से युवती और भैंस दोनों की मौत हो गई.
सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और युवती को कोटपूतली बीडीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. इस दौरान बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया.
पढ़ें- पूर्व मंत्री जसवंत सिंह की पीसी...बहरोड़ विधायक और बीजेपी जिला अध्यक्ष पर लगाए आरोप
बता दें कि अब बारिश का दौर शुरू हो गया है. किसान अपने पशुओं को खाली खेतों में बांध के रखते हैं और जब बारिश होती है तब पशुओं को खोल कर अंदर छांव में बांधते हैं. इसी तरह बुधवार को एक 20 वर्षीय युवती अपनी भैंस को बाहर से खोलने के लिए गई और जैसे ही भैंस को खोला उसी वक्त तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर गई. घटना के बाद मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच, ग्राम सचिव और पटवारी भी मौके पर पहुंचे थे और घटना की जानकारी ली. इसके साथ ही युवती के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए रिपोर्ट तैयार कर तहसीलदार को सौंपा गया.