बानसूर (अलवर). जिले के गिरूडी गांव में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में खूनी भिड़ंत हो गई. घटना में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनको बानसूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें से एक महिला और एक पुरुष की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हे कोटपूतली के लिए रेफर किया गया.
जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों में बच्चों की बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष शुरू हो गया. इस घटना में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला करने के लिए जमकर लाठी, कुल्हाड़ी और फरसी चलाई. जिसमें आठ लोग घायल हो गए हैं.
पढ़ें. 'मौत' का 'हाईवे' : 140 KM तक इलाज के लिए तड़प जाएंगे आप...
घटना की सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. लेकिन तब तक कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके थे. पुलिस ने दोनो पक्षों की तरफ से मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.