भिवाड़ी (अलवर). जिले के यूआईटी थाना क्षेत्र में 3 साल की मासूम बच्ची से छेड़खानी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी द्वारा छेड़खानी के दौरान बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां मौके पर आ गई. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इस पूरे मामले के बाद नाबालिग पीड़िता ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल टेस्ट भी करवाया है. पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि भिवाड़ी के फेज थर्ड थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में 19 नवंबर को एक नाबालिग बच्ची से पड़ोस के ही युवक ने छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया था.
पढ़ेंः सीकर: RLP के प्रदेश प्रवक्ता पर छेड़खानी सहित जान से मारने की धमकी देने का आरोप
धौलपुर में नाबालिग के अश्लील फोटो वायरल करने और छेड़खानी का मामला...
धौलपुर में बुधवार को एक नाबालिग बालिका का अश्लील फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल करने और छेड़खानी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में 3 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.