अलवर. गौ तस्करी और मॉब लिंचिंग के लिए अलवर देशभर में बदनाम होता जा रहा है. आये दिन गौ तस्करी और मॉब लिंचिंग के मामले सामने आते रहते हैं. अब तक के सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो अलवर में करीब 10 मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो चुकी है.
सोमवार को अलवर के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग और गौ तस्करी का एक और मामला सामने आया है. भीड़ ने 2 गौ तस्करों को गाड़ी में गौ वंश ले जाते हुए पकड़ लिया. तस्करों को पकड़कर उन्हें भीड़ ने सभी की बेरहमी से पिटाई की.
गौ तस्कर गौ वंशों को राजस्थान से हरियाणा लेकर जा रहे थे. रास्ते में लोगों को पता चल गया कि, गौ तस्कर गाड़ी में गौ वंशों को लेकर जा रहे हैं इसके बाद तो मौके पर पहुंचे लोगों ने तस्करों पर जानलेवा हमला कर दिया.
पढ़ें. अधिकारी सरकार के नीचे काम करते हैं, इसलिए गलतफहमी में ना रहेंः खाचरियावास
जैसे ही पुलिस के मामले की जानकारी मिली पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत कराया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.