बहरोड़ (अलवर). नीमराणा डीएसपी लोकेश मीणा के नेतृत्व में शाहजहांपुर के जोनायचा गांव में मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलते 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जबकि मुख्य आरोपी राजेंद्र फरार हो गया. नीमराणा डीएसपी लोकेश मीणा ने बताया कि भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश पर शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि शाहजहांपुर के जोनायचा गांव के एक फार्म हाउस पर हरियाणा और राजस्थान के कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. जिस पर उनकी तरफ से कार्रवाई करते हुए जुआरी के फार्म हाउस पर दबिश दी गई.
मौके से 7 लोगों को 1 लाख 6 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही गाड़ियां भी जब्त की है. बता दें कि शाहजहांपुर थाने के 5 किलोमीटर दूर जोनायचा गांव में हमेशा जुआ खेला जाता है, लेकिन शाहजहांपुर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी थी. नीमराणा डीएसपी लोकेश मीणा को जानकारी मिलते ही शाहजहांपुर थाने को बगैर सूचना के अपने ऑफिस के स्टाफ को लेकर मौके पर पहुंचे और कार्रवाई को अंजाम दिया. मौके से मोहित, रमेश, राहुल, आजाद, अशोक, शिवचरण को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो अन्य लोग जो बाहर रहकर रखवाली कर रहे थे उनको भी नामजद किया गया. जबकि मुख्य आरोपी राजेंद्र मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.
पढ़ेंः जन आंदोलन की निचले स्तर तक मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें: मुख्यमंत्री
बता दें कि जैसे-जैसे दीपावली नजदीक आ रही है वैसे-वैसे बहरोड़, नीमराणा और शाहजहांपुर क्षेत्र में हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के जुआरी आकर जुआ खेलते हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि शाहजहांपुर में काफी समय से जुआ खेला जा रहा है, लेकिन पुलिस इसके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं करती है. जिसके चलते जुआरी सरेआम जुआ खेलते हैं. आरोप लगाया जा रहा है कि बगैर पुलिस की मिलीभगत से ये काम नही हो सकता.