रामगढ़ (अलवर). जिले में एक साथ 5 पॉजिटिव केस मिलने के बाद रामगढ़ में चिकित्सा विभाग और पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासन ने पॉजिटिव केसों के संपर्क में आए सभी लोगो को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है. इसके साथ ही एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
वहीं, बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. एसएचओ रामकिशन द्वारा क्यू आरटी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए मेन बाजार में बिना मास्क पहने दुकानदारों के और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के साथ-साथ बेवजह मोटरसाइकिलों पर तीन-तीन सवारी चालकों और बिना मास्क पहने वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए.
यह भी पढ़ेंः COVID-19 : पाली में रोहट-गाजनगढ़ टोल के 26 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित
एसएचओ रामकिशन ने बताया कि रामगढ़ क्षेत्र में पांच कोरोना पॉजेटिव केस मिलें हैं. जिसके कारण जगह जगह कर्फ्यू लगा दिया गया है. ऐसे में पुलिस की सख्ती से लोगों को सतर्कता बरतने के लिए यह एक संदेश के रूप में कार्रवाई की गई है. एसएचओ रामकिशन के साथ क्यूआरटी टीम के अधिकारी, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल करण, अभय कुमार, विजय वर्मा, अरुण, होलू राम, रामू कैलाश मीणा, पंकज वर्मा मौजूद रहे.