अलवर. कोरोना अब अलवर शहर को जकड़ रहा है. अलवर शहर में तेजी से कोरोना के पॉजीटिव मरीज मिल रहे हैं. बीते दिनों की तुलना में हालात ज्यादा खराब हो रहे हैं. जिले में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या 300 से अधिक हो चुकी है.
बता दें कि कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. चारों तरफ कोरोना के पॉजीटिव मरीज मिल रहे हैं और लोगों की जान जा रही है. अलवर में कोरोना का प्रभाव शुरुआती चरण में धीमा था, लेकिन अब कोरोना अलवर शहर को जकड़ रहा है. अलवर में सोमवार को 39 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले, जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 309 हो चुकी है.
अलवर में कोरोना का कुल आंकड़ा
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 39 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. जिसके बाद कोरोना का कुल आंकड़ा 309 पर पहुंच गया है. वहीं, जिले में अबतक 2 मरीजों की मौत भी कोरोना के कारण हुई है. अलवर में अब तक 15 हजार 692 सैंपल लिए गए हैं. जिले में अभी 209 एक्टिव केस मौजूद हैं, जिसमें से 124 प्रवासी शामिल हैं.
पढ़ें- Covid-19 Update: प्रदेश में मिले 287 नए पॉजिटिव, 9 की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 12,981 पर
जानकारी के अनुसार सोमवार को जितने मरीज मिले हैं, उसमें ज्यादातर मामले शहर के हैं. प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में अलवर के हालात ज्यादा खराब हैं. लगातार मिल रहे पॉजीटिव मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को परेशान कर दिया है. वहीं, बाजार खुलने से कोरोना का खतरा बढ़ गया है.
बता दें कि अलवर जिला राजस्थान का प्रवेशद्वार है. इसके अलावा अलवर की सीमा हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगती है. अलवर की औद्योगिक इकाइयों के हजारों लाखों लोग रहते हैं. ऐसे में अलवर में लगातार कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है. हालांकि प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.