ETV Bharat / state

अलवर के किशनगढ़बास में 200 लीटर हथकढ़ शराब बरामद, 3 गिरफ्तार - wine in Alwar

अलवर के किशनगढ़बास में आबकारी थाना पुलिस की टीम ने हथकढ़ शराब बनाने की 13 भट्टियां और 7 हजार लीटर वॉश नष्ट कर 200 लीटर हथकढ़ शराब सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी मौके से फरार हो गए.

Arrest in Alwar, आबकारी थाना पुलिस, हथकढ़ शराब
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 2:22 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर). जिले के दोहडा गांव में आबकारी थाना पुलिस की टीम ने हथकढ़ शराब बनाने के 13 कारखानों पर दबिश दी. इस दौरान 13 भट्टियां और 7 हजार लीटर वॉश नष्ट कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

अलवर में हथकढ़ शराब के साथ तीन गिरफ्तार

खैरथल आबकारी थाने के प्रहरा अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी बनवारीलाल सिनसिनवार के निर्देशन पर जिला सहायक आबकारी अधिकारी ज्ञानप्रकाश मीणा के नेतृत्व में खैरथल आबकारी निरीक्षक आशुतोष बगडिया एवं प्रहरा अधिकारी विजय कुमार की विशेष टीम गठित की गई. टीम ने किशनगढ़बास क्षेत्र के गांव दोहड़ा में हथकढ़ शराब बनाने के 13 कारखानों पर दबिश देकर 13 भट्टियां और 7 हजार लीटर वॉश नष्ट की.

पढ़ें: करौली : मौसमी बीमारियों का बढ़ रहा प्रकोप, अस्पतालों में तीन गुना बढ़ी मरीजों की संख्या

प्रहरा अधिकारी के मुताबिक कार्रवाई के दौरान हथकढ़ शराब बनाने के मामले में 200 लीटर हथकढ़ शराब सहित आरोपी कंवरसिंह, मलकितसिंह और मंगासिंह को गिरफ्तार किया है. आबकारी टीम की कार्रवाई के दौरान दो आरोपी (दर्शन सिंह और कुलवंत सिंह) आबकारी पुलिस की टीम को देख हथकढ़ शराब को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. प्रहरा अधिकारी विजय कुमार का कहना कि फरार हुए दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

किशनगढ़बास (अलवर). जिले के दोहडा गांव में आबकारी थाना पुलिस की टीम ने हथकढ़ शराब बनाने के 13 कारखानों पर दबिश दी. इस दौरान 13 भट्टियां और 7 हजार लीटर वॉश नष्ट कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

अलवर में हथकढ़ शराब के साथ तीन गिरफ्तार

खैरथल आबकारी थाने के प्रहरा अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी बनवारीलाल सिनसिनवार के निर्देशन पर जिला सहायक आबकारी अधिकारी ज्ञानप्रकाश मीणा के नेतृत्व में खैरथल आबकारी निरीक्षक आशुतोष बगडिया एवं प्रहरा अधिकारी विजय कुमार की विशेष टीम गठित की गई. टीम ने किशनगढ़बास क्षेत्र के गांव दोहड़ा में हथकढ़ शराब बनाने के 13 कारखानों पर दबिश देकर 13 भट्टियां और 7 हजार लीटर वॉश नष्ट की.

पढ़ें: करौली : मौसमी बीमारियों का बढ़ रहा प्रकोप, अस्पतालों में तीन गुना बढ़ी मरीजों की संख्या

प्रहरा अधिकारी के मुताबिक कार्रवाई के दौरान हथकढ़ शराब बनाने के मामले में 200 लीटर हथकढ़ शराब सहित आरोपी कंवरसिंह, मलकितसिंह और मंगासिंह को गिरफ्तार किया है. आबकारी टीम की कार्रवाई के दौरान दो आरोपी (दर्शन सिंह और कुलवंत सिंह) आबकारी पुलिस की टीम को देख हथकढ़ शराब को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. प्रहरा अधिकारी विजय कुमार का कहना कि फरार हुए दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Intro:Body:एंकर...आबकारी थाना पुलिस की टीम ने गांव दोहड़ा में हथकढ़ शराब बनाने के 13 कारखानों पर दी दबिश,कार्रवाई में 13 भट्टियां व 7 हजार लीटर वॉश नष्ट कर 200 लीटर हथकढ़ शराब सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

वीओ ...किशनगढ़बास के समीपवर्ती गाँव दोहडा में आबकारी थाना पुलिस की टीम ने हथकढ़ शराब बनाने के 13 कारखानों पर दबिश देकर 13 भट्टियां व 7 हजार लीटर वॉश नष्ट कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खैरथल आबकारी थाने के प्रहरा अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी बनवारीलाल सिनसिनवार के निर्देशन पर जिला सहायक आबकारी अधिकारी ज्ञानप्रकाश मीणा के नेतृत्व में खैरथल आबकारी निरीक्षक आशुतोष बगडिय़ा एवं प्रहरा अधिकारी विजय कुमार की विशेष टीम गठित की गई। जिसको लेकर टीम ने किशनगढ़बास क्षेत्र के गांव दोहड़ा में हथकढ़ शराब बनाने के 13 कारखानों पर दबिश देकर 13 भट्टियां व 7 हजार लीटर वॉश नष्ट की गई है। कार्रवाई के दौरान हथकढ़ शराब बनाने के मामले में 200 लीटर हथकढ़ शराब सहित आरोपी कंवरसिंह, मलकितसिंह व मंगासिंह को गिरफ्तार किया है। आबकारी टीम की कार्रवाई के दौरान दर्शनसिंह व कुलवंतसिंह दो आरोपी आबकारी पुलिस की टीम को आता देख हथकढ़ शराब को मौके पर ही छोडकर भागने में कामयाब हो गए। प्रहराधिकारी विजय कुमार ने बताया कि कार्रवाई के दौरान फरार हुए दोनों आरोपियों की भी गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जाएगी।
बाईट... विजय कुमार ,प्रहरा अधिकारीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.