अलवर. जिले के उद्योग थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज एवं परिवहन वाहन के नंबर, इंजन व चेचिस नंबर बदलकर कंपनियों से माल भर करोड़ों रुपए की चोरी करने वाली गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया (3 accused in goods transport case in Alwar) है. इनके कब्जे से 1 करोड़ 2 लाख का फॉर्च्यूनर तेल व अन्य खाद्य पदार्थ बरामद किया है. ये माल अडानी विल्मर लिमिटेड को भेजना था. किराए की दो गाड़ियों में भर कर सामान को एमआईए थाना लाया गया.
उद्योग नगर थाना पुलिस ने बताया कि यूनाइटेड लॉजिस्टिक कंपनी के दिनेश चौहान ने बताया कि उनका मुख्य कार्यालय गुजरात गांधीनगर में है. वह अडानी विल्मर लिमिटेड के अधिकृत ट्रांसपोर्टर हैं. कंपनी के अलवर कार्यालय के कर्मचारियों को अडानी विल्मर लिमिटेड ने अपने अलवर प्लांट से फॉर्च्यूनर का तेल व अन्य खाद्य सामग्री भेजने के लिए आर्डर किया था. कंपनी के कर्मचारियों ने रोज की तरह बंगाल, बिहार, उड़ीसा लाइन के ट्रांसपोर्टर मुस्कीम रोड लाइंस के प्रतिनिधि राहुल खान से ट्रक उपलब्ध कराने के लिए संपर्क किया. उन्होंने राधेश्याम गुर्जर और इस वाहन में चालक राजकुमार मीणा को इस काम में लगाया.
पढ़ें: जालोर : सेल टैक्स विभाग की कार्रवाई...रानीवाड़ा में दस प्रकार की नकली बीड़ी से भरी गाड़ी पकड़ी
कंपनी के ट्रांसपोर्ट आर्डर के अनुसार अलवर प्लांट से 7 व 8 दिसंबर को डिपो के लिए रवाना किया गया. 13 दिसंबर को फोन करने पर वाहन मालिक व ड्राइवर ने फोन नहीं उठाया. उसके बाद वहां की स्थिति के बारे में दलाल और वाहन के मालिक को कॉल करने का प्रयास किया, तो उसकी प्रतिक्रिया सही नहीं थी. रिपोर्ट में आशंका जताई कि ट्रांसपोर्टर के गाड़ी मालिक ने ड्राइवर के साथ मिलकर सारा सामान बेच दिया. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने आरोपी शकील पुत्र सलाउद्दीन, ट्रक चालक राकेश पुत्र नंदा राम मीणा एवं संजय पुत्र रामेश्वर मीणा को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में पांच आरोपी और हैं, जो फरार चल रहे हैं.
पढ़ें: अलवर : नारायणपुर पुलिस ने नशीली दवाइयों से भरी गाड़ी पकड़ी, एक व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार मुख्य सरगना इनामुद्दीन उर्फ बोना पुत्र मुबारक, मुख्य सरगना का सहयोगी एवं वाहन नंबरों व अन्य पुर्जों के नंबर बदलने वाला सद्दाम पुत्र सलामू, राधेश्याम गुर्जर पुत्र बद्री लाल गुर्जर, ट्रक ड्राइवर शकील एवं फर्जी कार्य के लिए ट्रक उपलब्ध कराने वाला पप्पू साठिया पुत्र बदरुद्दीन की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि चोरी किए गए 1 करोड़ 2 लाख का माल बरामद कर लिया गया है.