बहरोड़ (अलवर). विक्रम उर्फ पपला जेल ब्रेक कांड में 3 इनामी बदमाश चंद्र पाल उर्फ चंदू, प्रशांत और आकाश यादव को SOG ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों पर SOG की ओर से 50 -50 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
वहीं SOG की टीम ने अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एडीजी एसओजी अनिल पालीवाल ने दी है.
ये पढ़ें: लॉकअप ब्रेक कांड के बाद बहरोड़ थाने पहुंचे DGP यादव, नए स्टाफ का बढ़ाया हौसला...खाया मैस का खाना
बता दें कि 6 सितंबर की सुबह 9 बजे के करीब विक्रम उर्फ पपला को उसके दो दर्जन बदमाश साथियों ने बहरोड़ थाने पर ak47 से हमला कर हवालात से छुड़वा लिया था. जिसके बाद SOG ने 13 बदमाशों को खिलाफ 50 -50 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है. अब तक 16 बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है.