बहरोड़ (अलवर). 11 दिसंबर को होने वाले बहरोड़ नगरपालिका चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन रहा. शुक्रवार तक नगरपालिका में 35 वार्डों में 263 वार्ड पार्षदों ने नामांकन भरा. पांच साल पहले नगरपालिका बहरोड़ में 25 वार्ड थे, लेकिन अबकी बार वार्ड 35 हो गए हैं.
बहरोड़ उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि नगरपालिका चुनाव में नामांकन में चार दिन में 263 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है. बीजेपी के द्वारा 30 सिम्बल व कांग्रेस के द्वारा 28 और आएलपी से 10 सिम्बल प्रत्याशियों को दिए गए हैं. सभी पोलिंग बूथों को चेक कर लिया गया है. साथ ही अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों को चेक कर लिया गया है, अगर किसी तरह की कोई दिक्कत आती है तो उसको पहले ही ठीक कर लिया जाएगा.
पढ़ें- झालावाड़ में यहां पंचायत चुनाव का बहिष्कार...भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
प्रशासन की पहली प्राथमिकता नगरपालिका चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने की है. अगर किसी भी मतदाता को कोई डराने व धमकाने की कोशिश करता है, तो प्रशासन उक्त युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा. बता दें कि बहरोड़ नगरपालिका में कांग्रेस व बीजेपी में कांटे की टक्कर है. पिछले 25 साल से बहरोड़ नगरपालिका में बीजेपी का कब्जा रहा है. आगामी बोर्ड किसका बनेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा.
भिवाड़ी एसपी ने किया बहरोड़ का दौरा...
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी देर शाम क्राइम की मीटिंग लेने के लिए बहरोड़ डीएसपी कार्यालय पहुंचे, जहां पर एडिश्नल एसपी नीमराणा, बहरोड़ डीएसपी महावीर सिंह, नीमराणा डीएसपी लोकेश मीणा के द्वारा स्वागत किया गया. मीडिया से रूबरू होते हुए भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर बहरोड़, नीमराणा, बानसूर, मुंडावर के थाना प्रभारियों सहित पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली गई है. पेंडिंग मुकदमों की समीक्षा की गई है.
उन्होंने कहा कि सर्दी में अपराध बढ़ने की संभावना रहती है, जिसको लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बहरोड़ नगरपालिका में चुनाव होने हैं, जिसको लेकर भी इस मीटिंग में रणनीति बनाई गई है, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण कराए जा सकें. मीटिंग के बाद भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी भिवाड़ी के लिए रवाना हो गए.