अलवर. जिले में तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है. 2 दिन में अलवर में 250 संक्रमित मरीज आए. प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में परेशानी और बढ़ सकती है.
अलवर जिला कोरोना का सेंटर बन चुका है. राजस्थान में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज अलवर में मिल रहे हैं. शनिवार को अलवर में 116 नए मामले आए तो वहीं रविवार को सुबह आई रिपोर्ट में 127 पॉजिटिव मरीज मिले. इसमें भिवाड़ी में 68, तिजारा में 10, अलवर सिटी में 13, खेड़ली में 10, किशनगढ़ बास में तीन, कोटकासिम में तीन, रामगढ़ में दो, राजगढ़ में तीन, थानागाजी में चार, लक्ष्मणगढ़ में चार, बहरोड में दो, शाहजहांपुर में तीन, मालेखेड़ा में एक व रैली में एक मामला सामने आया. जिले में तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए शहर कोतवाली क्षेत्र में लॉकडाउन लगाया गया है. दो लाख से अधिक लोग अपने घरों में बंद हैं. वहीं, अलवर के सभी बाजार पूरी तरीके से बंद हैं.
यह भी पढ़ें: अलवर: लॉकडाउन क्षेत्र में जाने से रोका तो सब्जी विक्रेताओं ने जताई नाराजगी
जिले में प्रशासन के तमाम प्रयास के बाद भी तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. भिवाड़ी के हालात ज्यादा खराब हो रही है. हालांकि, जिला कलेक्टर ने कहा भिवाड़ी में अभी लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं है. भिवाड़ी में अलग-अलग क्षेत्रों में संक्रमण मिल रहा है. उन क्षेत्रों की लगातार सगन मॉनिटरिंग की जा रही है. जिन क्षेत्रों में प्रतिदिन 100 से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, उन जिलों में उच्च अधिकारियों को लगाया गया है. वहीं, महिला बाल विकास के प्रमुख शासन सचिव भास्कर सावंत अलवर पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक ली.
यह भी पढ़ें. Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 561 नए केस, कुल आंकड़ा 43804...अबतक 703 की मौत
कोरोना के दौरान उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द करते हुए कहा कि अभी मानव हित में काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सब को एक साथ सकारात्मक रूप में काम करने की आवश्यकता है. जिस कर्मचारी व अधिकारी की लापरवाही मिलेगी, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
बता दें कि अलवर में कुल 4104 कोरोना के केस हैं. वहीं, अब तक 16 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. साथ ही 1724 कोरोना से रिकवर हुए हैं. वहीं यहां अब तक 2364 कोरोना के एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.