ETV Bharat / state

अज्ञात बदमाशों ने दलित की गर्दन और गुप्तांग पर धारदार हथियार से किया हमला, घायल - दलित पर धारदार हथियार से हमला

अलवर के बानसूर के कोथल गांव में दौराता की ढाणी में एक दलित पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने दलित की गर्दन और गुप्तांग पर वार किया था, जिसमें वह घायल हो गया.

2 unknown miscreants attacked dalit in Alwar, admitted in hospital
अज्ञात बदमाशों ने दलित की गर्दन और गुप्तांग पर धारदार हथियार से किया हमला, घायल
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 5:29 PM IST

बानसूर (अलवर). बानसूर में बदमाशों ने एक दलित व्यक्ति के गर्दन सहित गुप्तांग पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया. दरअसल, बानसूर के गांव कोथल के दौराता की ढाणी में शौच कर वापस लौट रहे एक दलित व्यक्ति पर दो अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. दलित व्यक्ति को गंभीर हालत में जयपुर के निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना रविवार की देर रात करीब 8 बजे की है.

घायल व्यक्ति के भाई मदनलाल मेघवाल ने बताया कि ताराचंद (50) पुत्र बीरबल मेघवाल रात को 8 बजे घर के आगे एक खोके में परचून की दुकान चलाता है. वह दुकान के पीछे खेत में शौच करने गया था. इसी दौरान शौच कर वापस लौटते समय दो बदमाशों ने पीछे से धारदार हथियार से गर्दन और गुप्तांगों पर वार कर दिया. घटना को अंजाम देने के पश्चात अज्ञात बदमाश हमला कर फरार हो गए. जिसमें ताराचंद गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें: Jhunjhunu Crime news: देवर ने महिला के गले पर धारदार हथियार से किया वार, हुई मौत

चिल्लाने पर आसपास के लोग और परिजन आ गए और घायल हालत में जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि ताराचंद घर के बाहर ही खोखे में किराने का सामान बेचता है. रोजाना की तरह घर के पीछे खेत में शौच करने जाया करता है. अभी तक बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है. इस घटना की सूचना पर बानसूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इस मामले को लेकर बानसूर थाना प्रभारी हेमराज ने बताया कि अभी घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है. पीड़ित परिजनों की ओर से भी मामला दर्ज नहीं कराया गया है.

पढ़ें: धारदार हथियार लेकर पड़ोसी पर हमला करने पहुंचा रिटायर्ड फौजी, करतूत सीसीटीवी में कैद

बानसूर में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल करते हुए बसपा और भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से बानसूर उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बानसूर में हो रही घटनाओं को लेकर आक्रोश जताया. बानसूर उपखंड अधिकारी को कानून व्यवस्था बिगड़ने पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है. इसके पश्चात धरना समाप्त किया गया. इस धरने में भाजपा नेता तथा बसपा नेता सहित आम पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बानसूर (अलवर). बानसूर में बदमाशों ने एक दलित व्यक्ति के गर्दन सहित गुप्तांग पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया. दरअसल, बानसूर के गांव कोथल के दौराता की ढाणी में शौच कर वापस लौट रहे एक दलित व्यक्ति पर दो अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. दलित व्यक्ति को गंभीर हालत में जयपुर के निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना रविवार की देर रात करीब 8 बजे की है.

घायल व्यक्ति के भाई मदनलाल मेघवाल ने बताया कि ताराचंद (50) पुत्र बीरबल मेघवाल रात को 8 बजे घर के आगे एक खोके में परचून की दुकान चलाता है. वह दुकान के पीछे खेत में शौच करने गया था. इसी दौरान शौच कर वापस लौटते समय दो बदमाशों ने पीछे से धारदार हथियार से गर्दन और गुप्तांगों पर वार कर दिया. घटना को अंजाम देने के पश्चात अज्ञात बदमाश हमला कर फरार हो गए. जिसमें ताराचंद गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें: Jhunjhunu Crime news: देवर ने महिला के गले पर धारदार हथियार से किया वार, हुई मौत

चिल्लाने पर आसपास के लोग और परिजन आ गए और घायल हालत में जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि ताराचंद घर के बाहर ही खोखे में किराने का सामान बेचता है. रोजाना की तरह घर के पीछे खेत में शौच करने जाया करता है. अभी तक बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है. इस घटना की सूचना पर बानसूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इस मामले को लेकर बानसूर थाना प्रभारी हेमराज ने बताया कि अभी घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है. पीड़ित परिजनों की ओर से भी मामला दर्ज नहीं कराया गया है.

पढ़ें: धारदार हथियार लेकर पड़ोसी पर हमला करने पहुंचा रिटायर्ड फौजी, करतूत सीसीटीवी में कैद

बानसूर में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल करते हुए बसपा और भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से बानसूर उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बानसूर में हो रही घटनाओं को लेकर आक्रोश जताया. बानसूर उपखंड अधिकारी को कानून व्यवस्था बिगड़ने पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है. इसके पश्चात धरना समाप्त किया गया. इस धरने में भाजपा नेता तथा बसपा नेता सहित आम पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.