बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ पुलिस को हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन पर फायरिंग मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लादेन पर फायरिंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गत 5 जनवरी को जिला अस्पताल में मेडिकल के दौरान लादेन पर फायरिंग की गई थी.
नीमराणा एडिश्नल एसपी जगराम मीणा ने बताया कि बहरोड़ पुलिस गत 5 जनवरी को कुख्यात बदमाश लादेन का सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए लेकर गई थी. इसी दौरान सरकारी अस्पताल में बदमाश लादेन पर फायरिंग कर दी गई. वारदात में लादेन तो बच गया, लेकिन घटना के वक्त दो महिलाओं के पैर में गोली लगी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जैनपुरबास निवासी सचिन कुमार को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में बहरोड़ थाना प्रभारी के द्वारा मामला दर्ज कराया गया था.
पढ़ें: कुख्यात बदमाश विक्रम लादेन ने पुलिस पूछताछ में उगले कई राज-एसपी भिवाड़ी
पुलिस ने फायरिंग करने के मुख्य आरोपी जैनपुरबास निवासी प्रकाश गुर्जर पुत्र बहादुर गुर्जर और रामफल गुर्जर पुत्र रामसिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए रामफल गुर्जर पुत्र राम सिंह पर आरोप है कि उसने अपने भाई हिस्ट्रीशीटर जसराम गुर्जर उर्फ जसिया की हत्या का बदला लेने के लिए आरोपियों को भेजा था. बहरोड़ थाना क्षेत्र के गांव पहाड़ी निवासी हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन पर जसराम गुर्जर की हत्या करने का आरोप है. आपको बता दें कि वर्चस्व को लेकर कई साल से जसराम गुर्जर गैंग व विक्रम लादेन गैंग में रंजिश चल रही है. करीब दो साल पहले लादेन गैंग ने जसराम की उसी के गांव में गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद गैंगवार बढ़ गई और कई बार दोनों गैंग आमने-सामने हो चुकी हैं.