ETV Bharat / state

Alwar Crime News : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी रंगदारी, दो आरोपी UP से गिरफ्तार, बदला लेने के लिए की प्लानिंग - Rajasthan Hindi news

मोस्ट वांटेड बदमाश लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर अलवर के मार्बल व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों को उत्तर प्रदेश से दबोचा गया है.

Extortion from Marble Trader in Alwar
Extortion from Marble Trader in Alwar
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 10:15 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 10:45 PM IST

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी रंगदारी

अलवर. एनईबी थाना पुलिस ने लॉरेंस विश्नोई के नाम पर मार्बल व्यापरी को धमकी देने और रंगदारी मांगने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 72 घंटों के भीतर आरोपियों को चिन्हित कर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. धमकी देने वाला एक आरोपी व्यापारी की दुकान पर काम करता था, जिसे कुछ माह पहले नौकरी से निकाल दिया गया था. ऐसे में व्यापारी से बदला लेने के लिए उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति के साथ मिलकर धमकी देने की योजना तैयार की थी.

30 लाख की रंगदारी : पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि ओमप्रकाश रुद्राक्ष मार्बल व्यापारी की दुकान पर मैनेजर के पद पर कार्यरत है. ओमप्रकाश ने बताया कि उसे एक नम्बर से मैसेज आया, जिसमें 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. धमकी देने वालों ने दुकान, मकान, हथियारों और गोलियों की फोटो भेजी और खुद को लॉरेंस ग्रुप का सदस्य बताया.

पढ़ें. Alwar Firing Case : नकाबपोश बदमाशों ने होलसेल व्यापारी से मांगी 50 लाख रुपये की रंगदारी, जाते समय की फायरिंग

6 माह पहले नौकरी से निकाला : पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. फिरौती मांगने वाले आरोपी की तलाश की और ईटावा उत्तर प्रदेश से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. रवि उर्फ नैना प्रार्थी ओमप्रकाश की दुकान पर करीब 6 महिने पहले नौकरी करता था. चोरी का आरोप लगने पर रवि को नौकरी से निकाल दिया था. इसका बदला लेने के लिए उसने मनोज निवासी ईटावा यूपी के साथ मिलकर प्लान बनाया. आरोपियों ने परिवादी को फोन कर लॉरेंस ग्रुप का सदस्य बताया और धमकी दी. गिरफ्तार बदमाशों में से एक बदमाश उत्तर प्रदेश की जेल में बंद था, जो हाल ही में छूटा था. इनका पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड भी पुलिस तलाश रही है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी रंगदारी

अलवर. एनईबी थाना पुलिस ने लॉरेंस विश्नोई के नाम पर मार्बल व्यापरी को धमकी देने और रंगदारी मांगने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 72 घंटों के भीतर आरोपियों को चिन्हित कर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. धमकी देने वाला एक आरोपी व्यापारी की दुकान पर काम करता था, जिसे कुछ माह पहले नौकरी से निकाल दिया गया था. ऐसे में व्यापारी से बदला लेने के लिए उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति के साथ मिलकर धमकी देने की योजना तैयार की थी.

30 लाख की रंगदारी : पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि ओमप्रकाश रुद्राक्ष मार्बल व्यापारी की दुकान पर मैनेजर के पद पर कार्यरत है. ओमप्रकाश ने बताया कि उसे एक नम्बर से मैसेज आया, जिसमें 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. धमकी देने वालों ने दुकान, मकान, हथियारों और गोलियों की फोटो भेजी और खुद को लॉरेंस ग्रुप का सदस्य बताया.

पढ़ें. Alwar Firing Case : नकाबपोश बदमाशों ने होलसेल व्यापारी से मांगी 50 लाख रुपये की रंगदारी, जाते समय की फायरिंग

6 माह पहले नौकरी से निकाला : पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. फिरौती मांगने वाले आरोपी की तलाश की और ईटावा उत्तर प्रदेश से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. रवि उर्फ नैना प्रार्थी ओमप्रकाश की दुकान पर करीब 6 महिने पहले नौकरी करता था. चोरी का आरोप लगने पर रवि को नौकरी से निकाल दिया था. इसका बदला लेने के लिए उसने मनोज निवासी ईटावा यूपी के साथ मिलकर प्लान बनाया. आरोपियों ने परिवादी को फोन कर लॉरेंस ग्रुप का सदस्य बताया और धमकी दी. गिरफ्तार बदमाशों में से एक बदमाश उत्तर प्रदेश की जेल में बंद था, जो हाल ही में छूटा था. इनका पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड भी पुलिस तलाश रही है.

Last Updated : Jul 31, 2023, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.