ETV Bharat / state

भिवाड़ी : छप्परपोश घर में 13 कट्टे अमोनियम सहित अन्य विस्फोटक पदार्थ जब्त, आरोपी फरार - chopanki police station area

अलवर के भिवाड़ी में स्थित चोपानकी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रखे गए विस्फोटक पदार्थ के जखीरे को जब्त करने में सफलता पाई है. फिलहाल, आरोपी मौके से फरार हो गया.

Chopanki Police Station Area
भिवाड़ी में अधिक मात्रा में विस्फोटक पदार्थ जब्त
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 7:53 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). चोपानकी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रखे गए विस्फोटक पदार्थ के जखीरे को जब्त किया है. थाना अधिकारी मुकेश कुमार के मुताबिक यह कार्रवाई चोपानकी थाना क्षेत्र के सारे कला गांव में की गई है. जहां मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए पाया गया कि एक छप्परपोश नुमा घर, जिसमें पशु चारा भरा हुआ था. उसी के नीचे छुपाकर विस्फोटक पदार्थ रखा हुआ था.

भिवाड़ी में अधिक मात्रा में विस्फोटक पदार्थ जब्त

जानकारी के मुताबिक जिस घर में विस्फोटक पदार्थ पाया गया है, वह घर सारे कला निवासी जमील नामक व्यक्ति का है. फिलहाल, इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि यह विस्फोटक पदार्थ यहां क्यों और कैसे लाया गया, इसको लेकर पूछताछ जारी है. पुलिस के मुताबिक 13 कट्टा अमोनियम नाइट्रेट, 1 हजार से अधिक जिलेटिन और 11 फ्यूज वायर जब्त किए गए हैं. चोपानकी थाना पुलिस आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई में जुट गई है. आरोपी जमील की सरगर्मियों से तलाश जारी है.

यह भी पढ़ेंः उदयपुर: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, डेयरी फार्म की आड़ में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़

गौरतलब है कि भिवाड़ी एरिया में कई स्थानों पर पहले भी अधिक मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक लगभग मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. फिलहाल, यहां बड़ा सवाल यह भी है कि कोरोना काल में इतनी चुस्त और दुरुस्त पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी को देखते हुए भी इस तरह के खतरनाक विस्फोटक क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. जो कहीं न कहीं पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान खड़े करते हैं. वैसे भी पिछले कुछ समय से भिवाड़ी पुलिस जिला अपराध की दृष्टि से चर्चाओं में बना हुआ है, जिसमें विस्फोटक का भी अपना अलग और अहम स्थान रहा है.

भिवाड़ी (अलवर). चोपानकी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रखे गए विस्फोटक पदार्थ के जखीरे को जब्त किया है. थाना अधिकारी मुकेश कुमार के मुताबिक यह कार्रवाई चोपानकी थाना क्षेत्र के सारे कला गांव में की गई है. जहां मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए पाया गया कि एक छप्परपोश नुमा घर, जिसमें पशु चारा भरा हुआ था. उसी के नीचे छुपाकर विस्फोटक पदार्थ रखा हुआ था.

भिवाड़ी में अधिक मात्रा में विस्फोटक पदार्थ जब्त

जानकारी के मुताबिक जिस घर में विस्फोटक पदार्थ पाया गया है, वह घर सारे कला निवासी जमील नामक व्यक्ति का है. फिलहाल, इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि यह विस्फोटक पदार्थ यहां क्यों और कैसे लाया गया, इसको लेकर पूछताछ जारी है. पुलिस के मुताबिक 13 कट्टा अमोनियम नाइट्रेट, 1 हजार से अधिक जिलेटिन और 11 फ्यूज वायर जब्त किए गए हैं. चोपानकी थाना पुलिस आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई में जुट गई है. आरोपी जमील की सरगर्मियों से तलाश जारी है.

यह भी पढ़ेंः उदयपुर: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, डेयरी फार्म की आड़ में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़

गौरतलब है कि भिवाड़ी एरिया में कई स्थानों पर पहले भी अधिक मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक लगभग मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. फिलहाल, यहां बड़ा सवाल यह भी है कि कोरोना काल में इतनी चुस्त और दुरुस्त पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी को देखते हुए भी इस तरह के खतरनाक विस्फोटक क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. जो कहीं न कहीं पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान खड़े करते हैं. वैसे भी पिछले कुछ समय से भिवाड़ी पुलिस जिला अपराध की दृष्टि से चर्चाओं में बना हुआ है, जिसमें विस्फोटक का भी अपना अलग और अहम स्थान रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.