अजमेर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों राजनीतिक दलों के नेता जुबानी बाण चला रही है. जिसके कारण प्रदेश की सियासत गर्मा रही है. बुधवार को अजमेर में बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता अलका गुर्जर ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार ने आतंकियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. और आतंकवाद को खत्म करने के लिए सेना को पूरी छूट दे दी है. जिसके बाद सेना ने पाकिस्तान में जाकर आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया.
अलका गुर्जर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए सरकार के समय सैनिकों के हाथ में बंदूक होती थी. लेकिन फिर भी पत्थरबाज उन्हें पत्थर मारते थे. ऐसा इसलिए हो रहा था क्योंकि सरकार की कुछ करने की राजनीतिक इच्छा नहीं थी. और कांग्रेस द्वारा तुष्टीकरण की नीति अपनाई जा रही थी. कांग्रेस सरकार ने 26/11 हमले के वक्त अगर कड़े कदम उठाए होते तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता. पुलवामा हमले के बाद विश्व के 17 देश भारत के पक्ष में आ गए. और पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है.
गुर्जर ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ का पुलिंदा लेकर सत्ता में आई है. किसानों का कर्जा माफ नहीं किया गया. वहीं बेरोजगारी भत्ता भी नहीं मिल पाया है. वहीं कांग्रेस सरकार में सुरक्षा व्यवस्था भी लचर नजर आई है. गुर्जर ने कहा कि पुलिस की टैगलाइन अब उल्टी नजर आ रही है. आमजन में विश्वास अपराधियों में डर पुलिस की टैगलाइन है. लेकिन अब अपराधियों में विश्वास व आमजन में डर जैसी घटनायें सामने आ रही है.