अजमेर. उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप से गुस्साए लोग प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहर में 12 विभिन्न चौराहों पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र और यूपी सरकार से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की.
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि देश में कुशासन और यूपी में जंगलराज है. यूपी के हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना के बाद युवती को इलाज नहीं दिया गया. जिससे उसकी मौत हो गई. उसके बाद परिजनों को बिना बताए ही युवती का दाह संस्कार कर दिया गया. इससे स्पष्ट है कि यूपी में जंगलराज है. ऐसे में यूथ कांग्रेस केंद्र सरकार से पीड़िता के परिवार को न्याय देने के लिए दोषियों को सख्त सजा दिलवाने की मांग कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः अजमेरः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर भाजपाइयों ने किया नमन
युवा कांग्रेस के महासचिव प्रवेश खान ने बताया कि, जिस तरह से हाथरस में युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद में उसकी रीढ़ की हड्डी को तोड़ दिया गया था. साथ ही उसकी जीभ को भी काट दिया गया था. जिससे वो किसी तरह के बयान ना दे पाए. लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार और पुलिस पीड़ित परिवार को किसी भी प्रकार से सहयोग नहीं कर रही है.