ETV Bharat / state

अजमेर : छात्रा से छेड़छाड़ मामला, यूथ कांग्रेस ने की प्रोफेसर को निलंबित करने की मांग

अजमेर में एक सरकारी कॉलेज के प्रोफेसर ने छात्रा से छेड़छाड़ की कोशिश की थी. इस मामले में कॉलेज ने शिक्षा आयुक्तालय को रिपोर्ट भेजी है. वहीं, दूसरी तरफ प्रोफेसर को निलंबित करने की मांग तेज हो चली है.

अजमेर न्यूज, Ajmer Student molesting case
अजमेर में छात्रा से छेड़छाड़ मामला
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 12:34 PM IST

अजमेर. सरकारी कॉलेज की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में कॉलेज ने शिक्षा आयुक्तालय को रिपोर्ट भेज दी है. वहीं यूथ कांग्रेस ने इस मामले में जांच करने की मांग की है. यूथ कांग्रेस ने इस मामले को लेकर प्रोफेसर को निलंबित करने की मांग की है.

प्रोफेसर को निलंबित करने की मांग

प्राचार्य डॉक्टर मन्नालाल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. मोइनुद्दीन उर्दू विषय के शिक्षक हैं. वहीं एक छात्रा ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाया है कि एक प्रोफेसर उसे कई दिनों से अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करता था. इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं, प्राचार्य मुन्नालाल अग्रवाल ने जानकारी देते बताया कि यदि कोई कार्मिक गिरफ्तार होने के बाद 24 घंटे या उससे अधिक समय तक पुलिस कस्टडी में रहता है तो उसे आयुक्तालय स्तर से निलंबित किया जा सकता है.

निलंबित करने की मांग...

वहीं युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य से मुलाकात कर आरोपी शिक्षक को निलंबित करने की मांग की है. महासचिव मोहम्मद साजिद ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. मोइनुद्दीन की इस तरह के कार्य से महाविद्यालय की छवि धूमिल हुई है.

यह भी पढ़ें. शर्मसार: अजमेर में प्रोफेसर ने फेल करने की धमकी देकर छात्रा से की छेड़छाड़

कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा. ज्ञापन देने वालों में राजा चिश्ती मोहम्मद, साजिद, चित्रेश बंसल, परवेज खान, नमन जैन अख्तर हुसैन सहित काफी लोग मौजूद रहे.

अजमेर. सरकारी कॉलेज की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में कॉलेज ने शिक्षा आयुक्तालय को रिपोर्ट भेज दी है. वहीं यूथ कांग्रेस ने इस मामले में जांच करने की मांग की है. यूथ कांग्रेस ने इस मामले को लेकर प्रोफेसर को निलंबित करने की मांग की है.

प्रोफेसर को निलंबित करने की मांग

प्राचार्य डॉक्टर मन्नालाल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. मोइनुद्दीन उर्दू विषय के शिक्षक हैं. वहीं एक छात्रा ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाया है कि एक प्रोफेसर उसे कई दिनों से अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करता था. इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं, प्राचार्य मुन्नालाल अग्रवाल ने जानकारी देते बताया कि यदि कोई कार्मिक गिरफ्तार होने के बाद 24 घंटे या उससे अधिक समय तक पुलिस कस्टडी में रहता है तो उसे आयुक्तालय स्तर से निलंबित किया जा सकता है.

निलंबित करने की मांग...

वहीं युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य से मुलाकात कर आरोपी शिक्षक को निलंबित करने की मांग की है. महासचिव मोहम्मद साजिद ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. मोइनुद्दीन की इस तरह के कार्य से महाविद्यालय की छवि धूमिल हुई है.

यह भी पढ़ें. शर्मसार: अजमेर में प्रोफेसर ने फेल करने की धमकी देकर छात्रा से की छेड़छाड़

कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा. ज्ञापन देने वालों में राजा चिश्ती मोहम्मद, साजिद, चित्रेश बंसल, परवेज खान, नमन जैन अख्तर हुसैन सहित काफी लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.