अजमेर. आदर्श नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती को पिता का दोस्त बनकर शातिर ठग ने हजारों का चूना लगा दिया. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह कोई पहला मामला नहीं है जब ऑनलाइन ठगी का थाने में मुकदमा दर्ज हुआ हो.
लगातार ऑनलाइन ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी आमजन ऑनलाइन ठगी के प्रति अब तक जागरूक नहीं हो पाए हैं. आदर्श नगर थाना अधिकारी हेमराज मीणा जानकारी देते हुए बताया कि विज्ञान नगर में रहने वाली संजू राठौड़ मुंबई में निजी कंपनी में जॉब करती है.
पढ़ें- रिश्ते शर्मसार! बेटी को वैश्यावृत्ति में धकेलना चाह रही कलयुगी मां, नाबालिग ने SP से लगाई गुहार
उसके पास किसी राठौड़ का फोन आया, जो कि उसके पिता का दोस्त है. उसने संजू से कुछ रुपए ट्रांसफर करने का निवेदन किया. जिस पर संजू ने कहा कि आप की अवाज कुछ बदली हुई लग रही है. जिस पर ठग ने कहा कि मैंने शराब का सेवन कर रखा है.
संजू ने शातिर ठग को अपने पिता का दोस्त समझ कर उसके खाते में 27 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. वहीं, जब इस बारे में पीड़िता ने अपने पिता से पूछा, तो पता चला कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई है. थाना प्रभारी हेमराज का कहा है कि किसी भी व्यक्ति के फोन पर विश्वास करके ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर ना करें. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.