ETV Bharat / state

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- इतिहास पढ़ने के लिए नहीं, अनुकरण करने के लिए होता है - पुष्कर में गरजे योगी आदित्यनाथ

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पुष्कर दौरे के दौरान चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इतिहास पढ़ने के लिए नहीं बल्कि अनुकरण करने के लिए होता है.

Rajasthan assembly Election 2023
पुष्कर में योगी आदित्यनाथ की हुंकार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 16, 2023, 10:45 PM IST

पुष्कर में योगी आदित्यनाथ की हुंकार

अजमेर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को तीर्थ नगरी पुष्कर दौरे पर रहे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कांग्रेस पर सत्ता को नोचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में होती तो यूपी में कभी राम मंदिर नहीं बन पाता. यूपी में डबल इंजन की सरकार है, इसलिए वहां राम मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. योगी ने अपने संबोधन में मोदी सरकार के काम गिनाए. वहीं, देश में विकास होने, आस्था का सम्मान होने और गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी तरीके से लागू करने की बात कही.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अजमेर के केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करके तीर्थराज पुष्कर पहुंचे. यहां कड़ी सुरक्षा के बीच योगी आदित्यनाथ सीधे जगत पिता ब्रह्मा के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे. इसके बाद योगी आदित्यनाथ गुर्जर धर्मशाला पहुंचे, जहां पुष्कर से भाजपा प्रत्याशी सुरेश सिंह रावत के लिए आयोजित सभा में भाजपा के लिए जनता से समर्थन मांगा. योगी आदित्यनाथ ने विश्व में बढ़ रहे भारत के गौरव का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मोदी के शासन में दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है.

पढ़ेंः दौसा में गरजे जेपी नड्डा, बोले- सरकार बनते ही भ्रष्टाचार को खत्म करना पहली प्राथमिकता

इतिहास अनुकरण करने के लिए होता हैः भारत विकास के नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. योगी ने कहा कि इतिहास पढ़ने के लिए नहीं होता है, बल्कि अनुकरण करने के लिए होता है. इतिहास हमें सिखाता है कि कहां गलती हुई और इस गलती का परिमार्जन हमें कैसे करना है. उन्होंने कहा कि देश गुलाम था तब राम मंदिर को तोड़ दिया गया. देश स्वतंत्र हुआ तब राम भक्तों ने राम मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया. भाजपा की सरकार यूपी में बनी तो राम मंदिर का कार्य भी शुरू हो गया.

इतिहास की गलती को न दोहराएंः योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 17 बार मोहम्मद गौरी के साथ हुए युद्ध में जीत का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 18वीं बार में धोखे से सम्राट पृथ्वीराज चौहान की हुई हार के बाद मोहम्मद गौरी ने जो सलूक किया वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. योगी ने कहा कि "मुझे पूरा विश्वास है कि इतिहास की गलती को पुष्कर की जनता नहीं दोहराएगी. मोदी के शासन में विकास के कार्य भी हो रहे हैं, आस्था का सम्मान भी हो रहा है और गरीबों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वन प्रभावित तरीके से हो रहा है".

केंद्र सरकार की तारीफ: उन्होंने कहा कि जो काम कांग्रेस 60 वर्ष में नहीं कर पाई, वह मोदी ने 9 वर्ष में करके दिखा दिया. 12 करोड़ गरीबों को शौचालय, 4 करोड़ गरीब परिवारों को आवास की सुविधा, 4 करोड़ गरीब परिवारों के घर में बिजली, 10 करोड़ गरीब परिवारों के लिए उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर दिए. इतना ही नहीं 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन दिया गया. यह काम कांग्रेस कभी नहीं कर पाएगी. योगी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को अवसर जब मिलता है तो वह सत्ता को ऐसे नाचते हैं कि न जाने कब से भूखे हों. इसके अलावा माफिया, भ्रष्टाचार, आतंकवाद और तुष्टिकरण यह सभी कांग्रेस की प्रवत्ति है. कांग्रेस आपकी आस्था का सम्मान नहीं कर सकती.

पढ़ेंः राहुल गांधी बोले- राजस्थान में बनी हमारी सरकार तो कराएंगे जातिगत जनगणना, पिछड़ों को मिलेगा उनका हक

कांग्रेस सत्ता में रहती तो क्या राम मंदिर बन पाता : योगी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में रहती तो क्या राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में हो पता. कांग्रेस रहती तो गरीबों के मकान बन पाते. योगी ने कहा कि कांग्रेस रहती तो पुष्कर राज के जीणोद्धार का कार्य वसुंधरा सरकार में हो पता. कांग्रेस को बार-बार अवसर मिला, लेकिन वह नहीं कर पाए, जबकि भाजपा को अवसर मिला तो बीजेपी ने करके दिखा दिया.

यूपी में राम राज्य आ गयाः योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश और प्रदेश में विकास और समृद्धि भारतीय जनता पार्टी लेकर आएगी. आस्था का सम्मान बीजेपी करेगी और आतंकवाद का खात्मा भी बीजेपी करेगी. वहीं, तुष्टिकरण की नीति को भी बीजेपी ने साफ किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में यदि भाजपा की सत्ता होती तो उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या होती क्या ? योगी ने कहा कि राजस्थान में माफिया पनप रहे हैं और यूपी में माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चढ़ रहे हैं. माफिया गिरी में यूपी बदनाम था. बड़े-बड़े अजगर थे जो सब गायब हो गए. यूपी में बहन बेटियों की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लग सकता. किसी गरीब की संपत्ति को कोई हड़प नहीं सकता. यूपी में किसी व्यापारी से कोई फिरौती नहीं मांग सकता. वहां किसी भी राहगीर पर किसी प्रकार का कोई संकट नहीं आ सकता. यूपी में डबल इंजन की सरकार है इसलिए वहां राम राज्य आ गया.

पढ़ेंः जयराम रमेश का केंद्र सरकार पर हमला, बोले केंद्र में कांग्रेस आई तो बीजेपी के घोटालों की करवाएंगे जांच

राम लला हम आएंगे मंदिर में विराजमान भी करवाएंगेः योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजस्थान प्रेम ,भक्ति और वीरों की भूमि है. मध्यकाल में जब देश गुलाम था तब राजस्थान बढ़ता रहा. लोग कहते थे कि कांग्रेस के लोगों को संदेह है कि राम मंदिर नहीं बन पाएगा. कांग्रेस अपने शासनकाल में कहती थी राम और कृष्णा तो है ही नहीं. हमारे आराध्य देवों पर कांग्रेस ने प्रश्न खड़ा करके सनातन हिंदू धर्म को अपमानित किया है. उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे. आज हम फिर कह रहे हैं रामलला हम आएंगे रामलला को मंदिर में विराजमान करने की तिथि भी बताएंगे. 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमल से रामलला अपने भक्त मंदिर में विराजमान होंगे. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 के बाद तीर्थ नगरी पुष्कर से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जरूर आएं.

पुष्कर में योगी आदित्यनाथ की हुंकार

अजमेर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को तीर्थ नगरी पुष्कर दौरे पर रहे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कांग्रेस पर सत्ता को नोचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में होती तो यूपी में कभी राम मंदिर नहीं बन पाता. यूपी में डबल इंजन की सरकार है, इसलिए वहां राम मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. योगी ने अपने संबोधन में मोदी सरकार के काम गिनाए. वहीं, देश में विकास होने, आस्था का सम्मान होने और गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी तरीके से लागू करने की बात कही.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अजमेर के केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करके तीर्थराज पुष्कर पहुंचे. यहां कड़ी सुरक्षा के बीच योगी आदित्यनाथ सीधे जगत पिता ब्रह्मा के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे. इसके बाद योगी आदित्यनाथ गुर्जर धर्मशाला पहुंचे, जहां पुष्कर से भाजपा प्रत्याशी सुरेश सिंह रावत के लिए आयोजित सभा में भाजपा के लिए जनता से समर्थन मांगा. योगी आदित्यनाथ ने विश्व में बढ़ रहे भारत के गौरव का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मोदी के शासन में दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है.

पढ़ेंः दौसा में गरजे जेपी नड्डा, बोले- सरकार बनते ही भ्रष्टाचार को खत्म करना पहली प्राथमिकता

इतिहास अनुकरण करने के लिए होता हैः भारत विकास के नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. योगी ने कहा कि इतिहास पढ़ने के लिए नहीं होता है, बल्कि अनुकरण करने के लिए होता है. इतिहास हमें सिखाता है कि कहां गलती हुई और इस गलती का परिमार्जन हमें कैसे करना है. उन्होंने कहा कि देश गुलाम था तब राम मंदिर को तोड़ दिया गया. देश स्वतंत्र हुआ तब राम भक्तों ने राम मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया. भाजपा की सरकार यूपी में बनी तो राम मंदिर का कार्य भी शुरू हो गया.

इतिहास की गलती को न दोहराएंः योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 17 बार मोहम्मद गौरी के साथ हुए युद्ध में जीत का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 18वीं बार में धोखे से सम्राट पृथ्वीराज चौहान की हुई हार के बाद मोहम्मद गौरी ने जो सलूक किया वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. योगी ने कहा कि "मुझे पूरा विश्वास है कि इतिहास की गलती को पुष्कर की जनता नहीं दोहराएगी. मोदी के शासन में विकास के कार्य भी हो रहे हैं, आस्था का सम्मान भी हो रहा है और गरीबों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वन प्रभावित तरीके से हो रहा है".

केंद्र सरकार की तारीफ: उन्होंने कहा कि जो काम कांग्रेस 60 वर्ष में नहीं कर पाई, वह मोदी ने 9 वर्ष में करके दिखा दिया. 12 करोड़ गरीबों को शौचालय, 4 करोड़ गरीब परिवारों को आवास की सुविधा, 4 करोड़ गरीब परिवारों के घर में बिजली, 10 करोड़ गरीब परिवारों के लिए उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर दिए. इतना ही नहीं 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन दिया गया. यह काम कांग्रेस कभी नहीं कर पाएगी. योगी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को अवसर जब मिलता है तो वह सत्ता को ऐसे नाचते हैं कि न जाने कब से भूखे हों. इसके अलावा माफिया, भ्रष्टाचार, आतंकवाद और तुष्टिकरण यह सभी कांग्रेस की प्रवत्ति है. कांग्रेस आपकी आस्था का सम्मान नहीं कर सकती.

पढ़ेंः राहुल गांधी बोले- राजस्थान में बनी हमारी सरकार तो कराएंगे जातिगत जनगणना, पिछड़ों को मिलेगा उनका हक

कांग्रेस सत्ता में रहती तो क्या राम मंदिर बन पाता : योगी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में रहती तो क्या राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में हो पता. कांग्रेस रहती तो गरीबों के मकान बन पाते. योगी ने कहा कि कांग्रेस रहती तो पुष्कर राज के जीणोद्धार का कार्य वसुंधरा सरकार में हो पता. कांग्रेस को बार-बार अवसर मिला, लेकिन वह नहीं कर पाए, जबकि भाजपा को अवसर मिला तो बीजेपी ने करके दिखा दिया.

यूपी में राम राज्य आ गयाः योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश और प्रदेश में विकास और समृद्धि भारतीय जनता पार्टी लेकर आएगी. आस्था का सम्मान बीजेपी करेगी और आतंकवाद का खात्मा भी बीजेपी करेगी. वहीं, तुष्टिकरण की नीति को भी बीजेपी ने साफ किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में यदि भाजपा की सत्ता होती तो उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या होती क्या ? योगी ने कहा कि राजस्थान में माफिया पनप रहे हैं और यूपी में माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चढ़ रहे हैं. माफिया गिरी में यूपी बदनाम था. बड़े-बड़े अजगर थे जो सब गायब हो गए. यूपी में बहन बेटियों की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लग सकता. किसी गरीब की संपत्ति को कोई हड़प नहीं सकता. यूपी में किसी व्यापारी से कोई फिरौती नहीं मांग सकता. वहां किसी भी राहगीर पर किसी प्रकार का कोई संकट नहीं आ सकता. यूपी में डबल इंजन की सरकार है इसलिए वहां राम राज्य आ गया.

पढ़ेंः जयराम रमेश का केंद्र सरकार पर हमला, बोले केंद्र में कांग्रेस आई तो बीजेपी के घोटालों की करवाएंगे जांच

राम लला हम आएंगे मंदिर में विराजमान भी करवाएंगेः योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजस्थान प्रेम ,भक्ति और वीरों की भूमि है. मध्यकाल में जब देश गुलाम था तब राजस्थान बढ़ता रहा. लोग कहते थे कि कांग्रेस के लोगों को संदेह है कि राम मंदिर नहीं बन पाएगा. कांग्रेस अपने शासनकाल में कहती थी राम और कृष्णा तो है ही नहीं. हमारे आराध्य देवों पर कांग्रेस ने प्रश्न खड़ा करके सनातन हिंदू धर्म को अपमानित किया है. उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे. आज हम फिर कह रहे हैं रामलला हम आएंगे रामलला को मंदिर में विराजमान करने की तिथि भी बताएंगे. 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमल से रामलला अपने भक्त मंदिर में विराजमान होंगे. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 के बाद तीर्थ नगरी पुष्कर से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जरूर आएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.