पुष्कर (अजमेर). जिले के पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट पर विश्व हिन्दू परिषद और तीर्थ पुरोहित संघ के तत्वाधान में विशेष वैदिक अनुष्ठान, सुंदरकांड और पुष्कर सरोवर का दुग्धाभिषेक किया गया. जिसमें कोरोना संक्रमण के चलते चुनिंदा लोग ही शामिल हो सके.
कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी द्वारा मनमोहक संगीत की प्रस्तुतियां भी दी गई. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुश्तैनी तीर्थ पुरोहित हरिगोपाल पराशर ने प्रधानमंत्री की पुष्कर यात्रा का स्मरण कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया.
पढ़ेंः सियासी संग्राम में नेता मस्त, विकास की रफ्तार सुस्त, अधिकारी अलग कन्फ्यूजन में!
कार्यक्रम में शिरकत करने आए पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने इस अवसर को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि पुष्कर अरण्य क्षेत्र के आश्रम मंदिरों की मिट्टी जल्द ही अयोध्या पहुंचाई जाएगी. साथ ही विधायक रावत ने अपने 20 वर्ष पुराने संकल्प के अनुसार राम मंदिर बनने पर अपना मुंडन भी करवाया.
गौरतलब है कि पुष्कर से भगवान राम का पौराणिक संबंध है. पद्मपुराण और वाल्मीकि रामायण में श्री राम के पुष्कर अरण्य क्षेत्र में अपने पिता दशरथ का श्राद्ध कर्म करने का लेख मिलता है. इसी के चलते पुष्कर की धार्मिक आस्थाएं सैकड़ों किलोमीटर दूर अयोध्या से जुड़ी है.