अजमेर. यूपी के हाथरस में युवती से गैंग रेप और दरिंदगी की घटना ने लोगों के मन को झकझोर के रख दिया है. एक ओर पीड़ित युवती का उसके परिजनों की मर्जी के बिना अंतिम संस्कार भी हो गया. इस घटना से अजमेरवासियों में रोष व्याप्त है. अजमेर में महिला कांग्रेस की कार्यकर्त्ताओं ने लामबंद होकर घटना को लेकर अपना रोष जताया है.
जिला कलेक्ट्रेट के बाहर लामबंद हुई महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने यूपी के हाथरस जिले में दरिंदगी और गैंगरेप की घटना को लेकर अपना रोष व्यक्त किया है. कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर योगी सरकार का इस्तीफा लेने की मांग की है. महिला कांग्रेस की निवर्तमान अध्यक्ष सबा खान ने बताया कि यूपी में आए दिन बलात्कार और लूटपाट की घटनाएं आम हो गई है. इनको रोक पाने में योगी सरकार विफल हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी के हाथरस जिले में युवती के साथ गैंगरेप हुआ. उसके बाद उसके साथ दरिंदगी की गई. उसकी जीभ तक काट ली गई.
यह भी पढ़ें. लड़कियों की प्रोफाइल बनाकर लड़कों को फंसाते थे...पुलिस ने दो को पकड़ा तो सामने आए चौंकाने वाले खुलासे
सबा खान का कहना है कि इस अमानवीय घटना से युवती की मौत हो गई. उसके बाद आधी रात को यूपी के शव को गांव में लाकर परिजनों की सहमति के बिना पुलिस ने उसका दाह संस्कार कर दिया. इससे साफ है कि यूपी में पुलिस ने गुंडों को गुंडागर्दी करने का लाइसेंस दे दिया है. योगी सरकार अपराधियों पर नकेल कसने में नाकामयाब हो रही है.
बता दें कि अजमेर नगर निगम सीमा में धारा 144 लागू होने के कारण महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में प्रदर्शन नहीं किया शांति से महिला कांग्रेस की प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को पीएम नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपकर योगी सरकार के इस्तीफे की मांग की है.