अजमेर. पहाड़गंज में रहने वाली एक वृद्धा की लाश उसी के घर में पड़ी हुई मिली. जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है. बताया जा रहा है, कि भूख के कारण वृद्धा की मौत हुई है.
मृतका के रिश्तेदार मुकेश कुमार ने बताया कि, मृतका उसकी मौसी थी. मौसा सरकारी कर्मचारी थे, जिनकी 2005 में मृत्यु हो गई थी. उसके बाद उनके बेटे को उनकी जगह नौकरी मिल गई थी. बेटे ने नौकरी लगने के बाद 15 साल तक मां की सुध तक नहीं ली.
पढें. अजमेरः पानी में तैरता मिला मानव अंग, जांच में जुटी पुलिस
मृतका पड़ोस में रहने वाले लोगों से खाना मांग कर अपना गुजर-बसर कर रही थी. लोगों का कहना है, कि पिछले कुछ दिनों से मृतका घर के बाहर नहीं निकली थी और उसके घर से आ रही दुर्गंध से लोगों को मृत्यु की जानकारी मिली.
क्लॉक टावर के थाना प्रभारी ने बताया, कि मृतका भगवानी देवी की मृत्यु के कारण तलाशने के लिए पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. वहीं प्रथमदृष्टया ऐसा लग रहा है, जैसे भूख के कारण उसकी मौत हुई है.