ETV Bharat / state

अजमेरः पत्नि ने की पति की हत्या, प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट - kekadi murder case

केकड़ी थाना इलाके में शनिवार सुबह बरदा माली नाम के एक शख्स का शव खेत में मिला. अवैध संबंधों के चलते बरदा की पत्नी गीता देवी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

अजमेर न्यूज़, केकड़ी थाना, ajmer news
पत्नि ने की अपने पति की हत्या
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 9:18 AM IST

केकड़ी (अजमेर). केकड़ी थाना इलाके के पारा गांव में शनिवार को सुबह एक व्यक्ति का शव खेत में लहूलुहान हालत में मिला. मृतक की पहचान पारा गांव के बरदा माली के रूप में हुई है.

पत्नि ने की अपने पति की हत्या

बताया जा रहा है, कि हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई है. हत्या के आरोपी शिवराज मीणा का मृतक की पत्नि गीता देवी से करीब 1 साल से अवैध संबंध है. अवैध संबंधों के चलते ही बरदा माली को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की गई है.

बताया जा रहा है, कि इससे पहले भी शिवराज मीणा ने बरदा माली के साथ एक बार मारपीट की थी. बरदा माली को शिवराज मीणा ने कुएं तक में लटका दिया था.

पढ़ें. बजट पूर्व सुझाव बैठक में गोभी लेकर पहुंचे पद्मश्री किसान जगदीश पारीक, कहा- जैविक खेती को मिले बढ़ावा

शनिवार सुबह बरदा माली रोज की तरह खेत पर रखवाली करने गया था. सुबह जब वह देर तक घर नहीं लौटा तो उसकी बेटी ने खेत पर जाकर देखा. वहां पिता का लहूलुहान शव देख उसके होश उड़ गए. बेटी रोती-बिलखती घर पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी. उसके बाद ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और केकड़ी पुलिस को सूचना दी गई. केकड़ी पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और हत्या के कुछ घंटों बाद ही मामले का खुलासा कर दिया.

मृतक पर लाठियों और अन्य हथियार से हमला कर हत्या की गई थी. धारदार हथियारों से हमले के चलते मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले. मौके पर अजमेर से FSL टीम और डॉग स्क्वाॅड की टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाए. FSL टीम ने खून के धब्बों और निशानों की बारीकी से जांच कर सैंपल लिए.

इसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नि गीता देवी और उसके प्रेमी शिवराज मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. अवैध संबंधों के चलते आरोपियों ने हत्या करना कबूल किया है.

केकड़ी (अजमेर). केकड़ी थाना इलाके के पारा गांव में शनिवार को सुबह एक व्यक्ति का शव खेत में लहूलुहान हालत में मिला. मृतक की पहचान पारा गांव के बरदा माली के रूप में हुई है.

पत्नि ने की अपने पति की हत्या

बताया जा रहा है, कि हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई है. हत्या के आरोपी शिवराज मीणा का मृतक की पत्नि गीता देवी से करीब 1 साल से अवैध संबंध है. अवैध संबंधों के चलते ही बरदा माली को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की गई है.

बताया जा रहा है, कि इससे पहले भी शिवराज मीणा ने बरदा माली के साथ एक बार मारपीट की थी. बरदा माली को शिवराज मीणा ने कुएं तक में लटका दिया था.

पढ़ें. बजट पूर्व सुझाव बैठक में गोभी लेकर पहुंचे पद्मश्री किसान जगदीश पारीक, कहा- जैविक खेती को मिले बढ़ावा

शनिवार सुबह बरदा माली रोज की तरह खेत पर रखवाली करने गया था. सुबह जब वह देर तक घर नहीं लौटा तो उसकी बेटी ने खेत पर जाकर देखा. वहां पिता का लहूलुहान शव देख उसके होश उड़ गए. बेटी रोती-बिलखती घर पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी. उसके बाद ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और केकड़ी पुलिस को सूचना दी गई. केकड़ी पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और हत्या के कुछ घंटों बाद ही मामले का खुलासा कर दिया.

मृतक पर लाठियों और अन्य हथियार से हमला कर हत्या की गई थी. धारदार हथियारों से हमले के चलते मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले. मौके पर अजमेर से FSL टीम और डॉग स्क्वाॅड की टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाए. FSL टीम ने खून के धब्बों और निशानों की बारीकी से जांच कर सैंपल लिए.

इसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नि गीता देवी और उसके प्रेमी शिवराज मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. अवैध संबंधों के चलते आरोपियों ने हत्या करना कबूल किया है.

Intro:Body:
केकड़ी - केकड़ी थाना इलाके के पारा गांव में शनिवार को सुबह एक व्यक्ति की हत्या के बाद खेत पर मृतक का शव लुहालुहान हालत मे मिला। हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। केकड़ी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या के कुछेक घंटो बाद ही मामले का खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी मृतक की पत्नि गीता देवी व उसके प्रेमी गणेशपुरा निवासी शिवराज मीणा को गिरफतार कर लिया है। अवैध संबंधो के चलते आरोपियों ने हत्या करना कबूल किया है। मृतक बरदा माली के दो पुत्र व एक पुत्री है। प्राप्त जानकारी अनुसार पारा गांव में गणेशपुरा के रास्ते पर रामदेव खटीक के खेत को बरदा पुत्र कानाराम माली ने सीर ले रखा है। बीती रात वह रोजाना की तरह खेत पर रखवाली करने गया था। सुबह जब वह देर तक घर नही लौटा तो उसकी पुत्री ने खेत पर जाकर देखा तो वहां स्थित टपरी में पिता का लुहालुहान शव देखकर होश उड़ गए। वह रोती-बिलखती घर पहुंची और परिजनों को बताया। इसके बाद ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना केकड़ी पुलिस को दी। जिस पर सूचना मिलते ही केकड़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई। खेत की टपरी में मिले मृतक के शरीर पर लाठियों व अन्य हथियार से हमला कर हत्या कर दी। धारदार हतियारों से हमले के चलते मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले है। मौके पर अजमेर से एफएसएल टीम व डॉग स्कवाॅयड की टीम पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। एफएसएल टीम ने मौके से खून के धब्बों व मौके के निशानों की बारीकी से जांच करते हुए सैंपल लिए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए केकड़ी स्थित राजकीय चिकित्सालय भिजवाया। जहां राजकीय चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम किया गया। वहीं केकड़ी पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए हत्या के संबंध में साक्ष्य जुटा कर हमलावरों की तलाश में जुट गई,एएसपी जयनारायण मीणा व डिप्टी राजेश वर्मा के निर्देशन में एक स्पेशल टीम गठित की गई। करीब दो घंटे बाद ही केकड़ी पुलिस हत्या के आरोपी तक पहुंच गई और खुलाया कर दिया। केकड़ी पुलिस ने हत्या के आरोपी गणेशपुरा निवासी शिवराज मीणा व मृतक की पत्नि गीता देवी को गिरफतार कर लिया है। केकड़ी पुलिस की टीम में एसआई सुमन मीणा,एएसआई सरवर खान,कांस्टेबल रामराज,कुलदीप,राजेन्द्र आचार्य व हैड़कांस्टेबल विश्राम मीणा शामिल रहे।
धारदार हतियार से हमला-
आरोपी शिवराज मीणा ने मृतक पर बेरहमी से हमले किए है। जिसके चलते मृतक के शरीर पर गंभीर घाव नजर आए। मृतक के सिर,हाथ व पैरों मे गंभीर चोटों के निशान देखे गए। धारदार हतियार से हमले के चलते मृतक के बिस्तरों पर खून के धब्बे लगे हुए है। वहीं एक हाथ हमले के चलते टूट गया है।
डाॅग स्कवायड़ की टीम ने की जांच-
अजमेर से मौके पर डाॅग स्कवायड़ की टीम भी पहुंची। टीम ने कुते को जब आस-पास घूमाया तो कुता दो बार खेतों के पीछे की तरफ गया। खेतों की पीछे की तरफ खाल है जो कि सूनसान रहता है। रात्रि में संभवतया हत्या का आरोपी इसी तरफ से आए और घटना को अंजाम देकर वहीं से वापिस निकल गए।
एक साल से है अवैध संबंध-
हत्या के आरोपी गणेशपुरा निवासी शिवराज मीणा के मृतक की पत्नि गीता देवी से करीब एक साल से अवैध संबंध है। अवैध संबंधो के चलते ही मृतक को ठिकाने लगाया है। बताया गया है कि इससे पुर्व भी मृतक के साथ एक बार मारपीट की थी। मृतक को आरोपी ने मारपीट करते हुए कुंए तक में लटका दिया था।
शक पर पत्नि को लिया हिरासत में-
घटना के बाद जब केकड़ी पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को मृतक की पत्नि पर शक गया। मृतक की पत्नि की संदिग्ध गतिविधियों के चलते पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पुछताछ की तो वह टूट गई। उसने अपने प्रेमी के बारें में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने पारा के पास में ही स्थित गणेशपुरा गांव में दबिश देकर आरोपी को गिरफतार कर लिया।

बाईट-जयनारायण मीणा,एएसपी केकड़ीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.