अजमेर. प्रदेश भर में राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन की पालना के चलते वीकेंड लॉकडाउन शुरू हो चुका है. जिससे अजमेर में समस्त बाजार सहित अन्य प्रतिष्ठान बंद हो गए हैं और शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
अजमेर शहर में वीकेंड लॉकडाउन की सख्ती से पालना हो, इसको लेकर अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा और जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित शहर के दौरे पर निकले. उन्होंने विभिन्न थाना क्षेत्रों का जायजा लिया और थानाधिकारियों सहित समस्त अधिकारियों को लॉकडाउन की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें. केकड़ी में वीकेंड कर्फ्यू शुरू, प्रशासन ने बंद कराई दुकाने
एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि कर्फ्यू की सख्ती से पालना के लिए 17 चेक पोस्ट पर पुलिस की तैनाती की गई है, अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. साथ में उनके वाहनों को भी जब्त किया जाएगा. जिले में पूर्ण रूप से कर्फ्यू लागू है और सरकार की ओर से जारी आदेशों की पालना कराई जा रही है. पुलिस तीन शिफ्टों में काम कर रही है और पूरी तरीके से कर्फ्यू की पालना सोमवार सुबह तक कराई जाएगी, इसमें किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.