केकड़ी (अजमेर). भीलवाड़ा और अजमेर जिले में पिछलें दिनों से हो रही बारिश के कारण बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिये में पानी की आवक बढ़ी है. बनास नदी के उफान पर आने से अब बांध में पानी की आवक अगले घंटों में और तेज हो जाएगी. जिसके चलते 315.50 आरएल मीटर क्षमता वाले बीसलपुर बांध में करीब 308.30 आरएल मीटर पानी की आवक हो चुकी है.
बीसलपुर बांध से मिली जानकारी के अनुसार अगस्त महीने में बीसलपुर बांध में पानी की आवक ज्यादा होती है. इसलिए अभी भी बीसलपुर बांध में पानी आने की उम्मीद है. गौरतलब है कि 15 दिन पहले बीसलपुर बांध में पानी का जलस्तर 305 गेज मीटर से भी कम हो गया था जो दस साल का सबसे कम जल स्तर रहा था. बीसलपुर बांध में जब भी गेट खुले हैं वो अगस्त माह में ही खुले हैं.
यह भी पढ़ें : सुषमा स्वराज के निधन से राजस्थान में भाजपा शोक में डूबी...संगठनात्मक कार्यक्रम स्थगित
भीलवाड़ा और चितौड़ क्षेत्र में भारी बारिश होने से त्रिवेणी पर 2.10 मीटर के साथ बनास नदील उफान पर है. इसी तरह खारी नदी भी उफान पर चल रही है. बीसलपुर बांध में हर घंटे में अब दो सेमी. पानी की आवक हो रही है. बीसलपुर बांध में करीब दिसंबर तक का पानी आ चुका है.