अजमेर. शहर के श्रीनगर रोड स्थित एक जर्जर मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबने से एक श्रमिक की मौत हो गई (labour died in wall collapse of a house) है. जबकि 4 श्रमिक गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. चारों जख्मी श्रमिकों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे में 3 दुपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.
क्षेत्र के पार्षद मनीष सेठी ने बताया कि श्रीनगर रोड क्षेत्र में भाटी वाली गली में एक पुराना जर्जर मकान है. इसका मालिक अनिल जैन है. क्षेत्र के लोगों ने कई बार मकान मालिक को जर्जर हिस्सा की मरम्मत कराने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं माना. अब मकान मरम्मत कराने के लिए श्रमिक लगाए थे. श्रमिक जर्जर हिस्से को ध्वस्त कर रहे थे कि अचानक दीवार नीचे आ गिरी.
मलबे में दबे श्रमिकों की पुकार सुनकर क्षेत्र के लोग मौके पर जमा हो गए. उन्होंने तत्काल मलबा हटाकर चार श्रमिकों को 108 एंबुलेंस की मदद से जेएलएन अस्पताल में भिजवाया. जबकि एक श्रमिक मलबे में दब गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. लोगों को एक और शव मौके पर दबे होने की आशंका है.
पढ़ें: Accident in Baran: मकान की दीवार गिरने से एक महिला की मौत, चार घायल
लोगों से सूचना मिलते ही अलवर गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. सिपाहियों ने आते ही मलवा हटाना शुरू कर दिया. दबे हुए श्रमिक को भी जेएलएन अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि मलबे में दबे युवक का नाम अब्बास है. 2 दिन बाद उसकी शादी थी. जबकि शेष चार श्रमिकों का इलाज जेएलएन अस्पताल में किया जा रहा है. इनमें से एक का पैर कटने की भी सूचना है. एक श्रमिक ने बताया कि मकान मालिक अनिल जैन ने 4 श्रमिक बुलाए थे.