केकड़ी (अजमेर). प्रदेश भर में पंचायत समितियों के परिसीमन के बाद से लगातार इसका विरोध जारी है. अजमेर जिले के सरवाड़ पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों में से 25 ग्राम पंचायतों में शनिवार को शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुए. लेकिन मरोगला ग्राम के ग्रामीणों ने परिसीमन का विरोध करते हुए मतदान का बहिष्कार किया.
सरवाड़ पंचायत समिति के ग्राम मरोगला को परिसीमन में ग्राम पंचायत सदापुर में जोड़े जाने के विरोध में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया. अधिकारियों की काफी समझाइश के बावजूद ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया. पूरे दिन ग्रामीणों से उपखंड अधिकारी तारामति वैष्णव सहित उच्च अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने.
ग्रामीणों ने बताया कि पहले ग्राम मरोगला ग्राम पंचायत फतहगढ़ में था. लेकिन परिसीमन के दौरान मरोगला गांव को 22 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सदापुर में जोड़ दिया गय. इसका ग्रामीणों ने परिसीमन के कुछ दिन बाद ही विरोध किया था. इसके बाद भी ग्रामीणों की प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की. जिसके बाद ग्रामीण एक मत होकर चुनाव बहिष्कार का फैसला लिया. इसीलिए ग्राम मरोगला से एक भी व्यक्ति ने मतदान नहीं किया. पूरे दिन ग्रामीणों ने गांव की चैपाल पर बैठकर मतदान का बहिष्कार किया.
ये पढ़ें: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले शख्स को आर्मी इंटेलिजेंस ने लिया हिरासत में, पूछताछ जारी
ग्रामीणों का कहना है कि परिसीमन के दौरान ग्रामीणों की एक भी नहीं सुनी गई. पूर्व में भी परिसीमन का ग्रामीणों ने विरोध किया था. लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया. ग्रामीणों का कहना है कि 22 किलोमीटर दूर नवीन ग्राम पंचायत में जोड़ने से उन्हे समय और धन की हानि होगी. चुनाव बहिष्कार के दौरान सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.