अजमेर. केकड़ी उपखंड के एक विद्यालय में शिक्षक की काली करतूत (teacher did obscene acts with the girl student in Ajmer) सामने आई है. स्कूली छात्रा ने शिक्षक की करतूतों का पर्दाफाश किया है. मामले में छात्रा के पिता ने सावर पुलिस थाने में छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने की शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
केकड़ी उपखंड के सावर थाना इलाके के एक सरकारी विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक पर छात्रा ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि शिक्षक उसके साथ कई दिनों से अश्लील हरकतें कर रहा था. शिक्षक ने दुष्कर्म करने प्रयास भी किया. किसी को कुछ भी बताने पर शिक्षक ने छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी थी.
परेशान छात्रा ने अपने भाई को सारी बातें बताई तो उसने स्कूल के पीटीआई और एक अन्य शिक्षक से मामले की शिकायत की लेकिन उल्टा उसे ही स्कूल से नाम काट देने की धमकी देकर भगा दिया और शांत रहने को कहा. बुधवार को मामले का खुलासा होने पर ग्रामीणों ने विद्यालय के बाहर तालाबंदी कर दी.
तालाबंदी की सूचना पर सावर तहसीलदार, बीईईओ राधेश्याम कुमावत व सावर थाना प्रभारी आशुतोष पांडेय मौके पर पहुंचे. प्रशासन ने ग्रामीणों से वार्ता की. इस पर ग्रामीण स्कूल के पूरे स्टाफ को बदलने की मांग पर अड़ गए. उपखंड अधिकारी के निर्देश पर स्कूल के पूरे स्टाफ को बदला गया और तुरन्त नया स्टाफ लगाया गया. आरोपी शिक्षक और दो अन्य को एपीओ कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक गोल्ड मेडलिस्ट है. सावर पुलिस मामले की जांच कर रही है.