ETV Bharat / state

अजमेर: बालिका की मौत पर बवाल, आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम किया हाईवे

केकड़ी के जुनिया गांव की 10 साल की बच्ची की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद ग्रामीणों ने शनिवार को आरोपी चालक की गिरफ्तारी को लेकर हाईवे पर शव रख कर प्रदर्शन किया. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से समझाइश का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण आरोपी चालक की गिरफ्तारी को लेकर अड़े रहे.

ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम, Villagers jammed the highway
ग्रामीणों लगाया जाम
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 7:34 PM IST

केकड़ी (अजमेर). जिले के भीलवाड़ा-जयपुर मार्ग स्थित जुनिया गांव के लोगों ने शनिवार को हाईवे पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने गांव की 10 साल की बच्ची की सड़क हादसे में मौत के बाद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम

वहीं, जाम की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों से समझाइश की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण आरोपी बाइक चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए. ग्रामीणों का कहना है कि अगर आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया तो बाद में पुलिस इस पर कार्रवाई नहीं करेगी. वहीं, जाम की सूचना पर तहसीलदार कपिल शर्मा और उपनिरीक्षक रामबिलास जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे.

पढ़ें- धौलपुर में एनएच 11B पर हादसा, 22 फीट गहरे पानी में जा गिरी कार, पत्नी की मौत, युवक बाल-बाल बचा

जहां उन्होंने काफी समय तक ग्रामीणों से समझाइश की. जिसके बाद ग्रामीणों ने हाईवे से शव को उठाया. इस दौरान जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. जिसके चलते जाम खुलवाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

बता दें कि बाईक सवार युवक ने 10 साल की बच्ची अंजू लौहार को टक्कर मार दी. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं, दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को हाइवे पर जाम लगाकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

केकड़ी (अजमेर). जिले के भीलवाड़ा-जयपुर मार्ग स्थित जुनिया गांव के लोगों ने शनिवार को हाईवे पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने गांव की 10 साल की बच्ची की सड़क हादसे में मौत के बाद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम

वहीं, जाम की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों से समझाइश की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण आरोपी बाइक चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए. ग्रामीणों का कहना है कि अगर आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया तो बाद में पुलिस इस पर कार्रवाई नहीं करेगी. वहीं, जाम की सूचना पर तहसीलदार कपिल शर्मा और उपनिरीक्षक रामबिलास जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे.

पढ़ें- धौलपुर में एनएच 11B पर हादसा, 22 फीट गहरे पानी में जा गिरी कार, पत्नी की मौत, युवक बाल-बाल बचा

जहां उन्होंने काफी समय तक ग्रामीणों से समझाइश की. जिसके बाद ग्रामीणों ने हाईवे से शव को उठाया. इस दौरान जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. जिसके चलते जाम खुलवाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

बता दें कि बाईक सवार युवक ने 10 साल की बच्ची अंजू लौहार को टक्कर मार दी. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं, दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को हाइवे पर जाम लगाकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Intro:Body:केकड़ी-केकड़ी के भीलवाड़ा-जयपुर मार्ग स्थित जुनियां गांव के लोगों ने शनिवार को हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का रोष गांव की 10 साल की बच्ची की सड़क हादसे में मौत को लेकर थी। ग्रामीणों ने बच्ची के शव को भी हाईवे पर रख रखा था। ग्रामीणों के जाम की खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासन भी हरकत में आए। ग्रामीण बच्ची को मौत के घाट उतारने वाले बाईक चालक को तुरन्त गिरफ्तारी की मांग पर अडे हुए थे। ग्रामीणों का कहना था कि यदि आरोपी अभी नहीं पकड़े जाएंगे तो बाद में पुलिस इसे ठंडे बस्ते में डाल देगी। जाम की सूचना पर तहसीलदार कपिल शर्मा और उपनिरीक्षक रामबिलास मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। उन्होंने काफी समय तक ग्रामीणों से समझाइश की। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला और शव को उठाया। जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मार्ग खुलवाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आपको बता दें कि बाईक सवार युवकों ने 10 साल की बच्ची अंजू लौहार को टक्कर मार दी। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी। दुर्घटना के बाद से ही ग्रामीण आक्रोशित थे।
बढ़ते दुर्घटना के मामलों को देखते हुए ही राजस्थान पुलिस ने आगामी वर्ष की प्राथमिकताओं में इसे शामिल किया है और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस को विशेष प्रयास करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.