केकड़ी (अजमेर). जिले के भीलवाड़ा-जयपुर मार्ग स्थित जुनिया गांव के लोगों ने शनिवार को हाईवे पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने गांव की 10 साल की बच्ची की सड़क हादसे में मौत के बाद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर प्रदर्शन किया.
वहीं, जाम की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों से समझाइश की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण आरोपी बाइक चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए. ग्रामीणों का कहना है कि अगर आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया तो बाद में पुलिस इस पर कार्रवाई नहीं करेगी. वहीं, जाम की सूचना पर तहसीलदार कपिल शर्मा और उपनिरीक्षक रामबिलास जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे.
पढ़ें- धौलपुर में एनएच 11B पर हादसा, 22 फीट गहरे पानी में जा गिरी कार, पत्नी की मौत, युवक बाल-बाल बचा
जहां उन्होंने काफी समय तक ग्रामीणों से समझाइश की. जिसके बाद ग्रामीणों ने हाईवे से शव को उठाया. इस दौरान जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. जिसके चलते जाम खुलवाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
बता दें कि बाईक सवार युवक ने 10 साल की बच्ची अंजू लौहार को टक्कर मार दी. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं, दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को हाइवे पर जाम लगाकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.