अजमेर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने आरपीएससी की कई परीक्षाओं के लंबित परिणाम जारी करने की मांग की है. उपेन यादव अभ्यर्थियों के साथ बुधवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) कार्यालय पहुंचे. यहां तीन सदस्य प्रतिनिधिमंडल के साथ यादव ने आयोग सचिव से मुलाकात की.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि अक्टूबर माह में 6 हजार पदों पर स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. इसके बाद दिसंबर महीने में 9 हजार 760 पदों पर द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ. इन दोनों ही भर्ती परीक्षाओं का परिणाम आयोग ने अभी तक जारी नहीं किया है. आयोग से आग्रह किया गया है कि इन दोनों भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द जारी किया जाए.
पढ़ें. बेरोजगारों ने कर्मचारी चयन बोर्ड का किया घेराव, उपेन यादव ने त्यागा अन्न-जल
यादव ने बताया कि मुलाकात में आयोग सचिव ने कहा कि परिणाम को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. कमीशन की बैठक में परिणाम जारी करने को लेकर सभी बिंदुओं पर चर्चा के बाद जल्दी ही रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. उपेन यादव ने कहा कि आगामी दिनों में कभी भी स्कूल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी हो सकता है, जबकि द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम इस माह नहीं आ पाएगा. आयोग सचिव ने बताया कि कार्यालय में स्टाफ की कमी और आयोग सदस्य के 3 पद खाली होने का असर भी कामकाज पर पड़ रहा है.
यादव ने राज्य सरकार से आयोग में रिक्त पड़े सदस्यों के पदों को शीघ्र भरने की भी मांग की है. यादव ने कहा कि न्यायालयों में लंबित पशु चिकित्सक भर्ती, एएओ भर्ती, फूड सेफ्टी ऑफिसर के मामलों का निस्तारण कर जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाए. इसके अलावा आरपीएससी से नई भर्तियों की विज्ञप्ति जारी करने की भी मांग की गई है. आरएएस की नई भर्ती का विज्ञापन, आरएएस भर्ती 2021 के इंटरव्यू की तिथि जारी करने की मांग की गई है. आयोग सचिव ने आश्वासन दिया है कि इन सभी मांगों को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.
बेरोजगारों को समय पर मिले रोजगार : उपेन यादव ने कहा कि आरपीएससी स्कूल भर्ती परीक्षा और द्वितीय श्रेणी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी नहीं कर पाई है. जबकि 48 हजार पदों पर रीट अभ्यर्थियों की तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी होने वाला है. हमारी मांग है कि प्रथम और द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम पहले जारी हो, इसके बाद तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को जॉइनिंग दी जाए. इस संदर्भ में सीएम, सीएस से भी मुलाकात की थी. 7 अप्रैल को शिक्षा मंत्री के साथ मीटिंग होगी.
यादव ने कहा कि इन भर्तियों को तत्काल पूरा किया जाए. आचार संहिता कभी भी लग सकती है. ऐसे में राजस्थान का युवा चाहता है कि समय पर भर्ती पूरी हो. यादव ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत युवाओं को लेकर संवेदनशीलता दिखा रहे हैं. उन्होंने प्रदेश के 1 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की है. ऐसे में उन भर्तियों का जल्द वर्गीकरण हो और उन भर्तियों का कैलेंडर जल्द जारी हो.
इस बार धारा 144 का रखा ध्यान : बुधवार को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव अजमेर आरपीएससी कार्यालय पहुंचे, लेकिन इस बार अभ्यर्थियों के साथ उपेन यादव आरपीएससी कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर ही रहे. यहां से वह 3 अभ्यर्थियों के साथ आरपीएससी कार्यालय के भीतर आयोग सचिव से मिलने पहुंचे. उपेन यादव के आरपीएससी कार्यालय पहुंचने से पहले ही सिविल लाइंस थाना पुलिस का जाप्ता कार्यालय के बाहर तैनात रहा. यादव को आयोग कार्यालय में 3 सदस्यों के साथ जाने की अनुमति दी गई. आरपीएससी कार्यालय में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू जारी है. ऐसे में आयोग भवन से 100 मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू है. यहां धरना प्रदर्शन करना प्रतिबंधित है.