किशनगढ़ (अजमेर). केन्द्रीय मंत्री ने विपक्ष के उन तमाम आरोपों को सिरे से खारिज किया है. जिनमें देश में बेरोजगारी बेकाबू होने की बात कही जा रही है. गंगवार ने दावा किया कि देश में स्थाई रोजगार पहले की तरह ही कायम है. गंगवार बुधवार को अजमेर के किशनगढ़ में भाजपा के राष्ट्रीय एकता अभियान में शिरकत करने पहुंचे.
गंगवार के अनुसार देश की वर्तमान व्यवस्था के तहत जिन भी यूनिट में 20 या उससे अधिक कर्मचारी काम करते हैं. उनके वेलफेयर के लिए कई सरकारी योजनाएं हैं, लेकिन अभी तक सरकारी स्तर पर उन ओद्योगिक यूनिट्स की सरकारी स्तर पर कोई पहचान नहीं थी. जिनमें बीस से कम कर्मचारी कम करते है. केंद्र सरकार द्वारा एक रिपोर्ट तैयार करवाई जा रही है, जो देश के संगठित क्षेत्र के पचास करोड़ मजदूरो से सम्बन्धित होगी. इस रिपोर्ट के बाद सरकार इन सभी के वेलफेयर के लिए भी योजनाएं बनाकर उनके कल्याण के लिए काम करेगी.
पढे़ं- अजमेर में भाइपाइयों ने मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती
इससे पहले केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने भाजपा के राष्ट्रीय एकता अभियान में भी शिरकत की. यहां भाजपा द्वारा कश्मीर के इतिहास पर आधारित एक फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया. जिसके माध्यम से बताया गया कि किस तरह आर्टिकल- 370 कश्मीर और देश के लिए घातक था.
पढे़ं- अजमेर: रैली और ध्वजारोहण के साथ महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का आगाज
इस कार्यक्रम में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, भाजपा विधायक अनिता भदेल, भाजपा देहात अध्यक्ष बीपी सारस्वत, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, पुष्कर विद्यायक सुरेश रावत सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. गंगवार ने शहर स्थित काचरिया पीठ में भी दर्शन कर पीठाधीश्वर डॉ. जयकृष्ण देवाचार्य का आशीर्वाद लिया.