अजमेर. शहर के निकट अजयसर ग्राम पंचायत के खरेखडी गांव में शुक्रवार को दो बालिकाओं की बरसाती नाड़ी (छोटे तालाबनुमा) में डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने नाड़ी से दोनों बालिकाओं का शव निकाल लिया है. सूचना पर गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. शनिवार सुबह मेडिकल बोर्ड से दोनों बालिकाओं के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
पैर फिसलने से हुआ हादसा : हेड कांस्टेबल इकबाल खान ने बताया कि दोनों ही बालिकाएं पड़ोसी थीं. शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी के बाद दोनों घर आईं और साथ में बकरियां ढूंढने के लिए जंगल की ओर गईं थी. गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर जंगल में बरसाती नाड़ी में हाथ पैर धोने के लिए एक बालिका उतरी और वह डूबने लगी. उसको बचाने के लिए दूसरी बालिका ने कोशिश की, लेकिन उसका भी पैर फिसल गया और वह भी डूब गई. इस दौरान उनके साथ एक और बालिका भी थी, जिसने दोनों को डूबते हुए देखा और गांव जाकर घटना की सूचना दी.
पढ़ें. सिरोही में अलग-अलग जगहों पर डूबने से तीन लोगों की मौत
गांव में पसरा मातम : ग्रामीण आनन-फानन मौके पर पहुंचे और शव को निकालने का प्रयास किया. गंज थाना पुलिस को सरपंच रज्जाक ने घटना की सूचना दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने दोनों बालिकाओं के शवों को बरसाती नाड़ी से बाहर निकाल लिया. मृतकों में खरेखेड़ी गांव निवासी 15 वर्षीय अफसाना और 13 वर्षीय रवीना है. अफसाना आठवीं कक्षा में पढ़ती थी, जबकि रवीना पांचवी कक्षा की छात्रा थी. दोनों बालिकाएं एक दूसरे की पड़ोस में रहती थी. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.